Breaking News

बलिया में बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष :-महा गठबंधन से बौखला गयी है भाजपा

महागठबंधन से बौखला गयी है भाजपा :- नरेश उत्तम

बलिया । देश मे हो रहे महा गठबंधन से बौखला गयी है भारतीय जनता पार्टी , भाजपा को लग गया है कि उसकी सत्ता जाने वाली है इस लिये महा गठबंधन के ऊपर तरह तरह के आरोप लगा रही है । राष्ट्रीय पार्टी बनाम पारिवारिक पार्टियों के बीच आगामी चुनाव होने के भाजपा के बयान का जबाब देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये भाजपा अनर्गल प्रलाप कर रही है ।किसानों नौजवानों को देने के लिये भाजपा सरकार के पास कुछ नही है लेकिन पूंजीपतियों को दोनों हाथों से धन दे रहे है । पीएम मोदी की योजना देश को पूंजी पतियों को सौंपने की है । स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान जिसमे कहा गया है कि सपा बसपा का मुद्दा विहीन गठबंधन है जो 2019 तक टूट जाएगा का जबाब देते हुए श्री उत्तम ने कहा कि स्वामी प्रसाद अपने गठबंधन के सम्बंध में बयान दिये है । भाजपा का कर्ज उतारने के लिये कही महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक ने तो नही अखिलेश यादव के पूर्व बंगले की जांच के लिये तो नही सरकार को कार्यवाई करने की चिट्ठी लिखे है के जबाब में श्री उत्तम ने कहा कि महामहिम पर कुछ नही बोलूंगा । हां मुझे भारत की मीडिया पर भरोसा है , जो बंगला प्रकरण में दूध का दूध और पानी का पानी अलग कर देगा और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदाग निकलेंगे । महागठबंधन के सदस्यों में क्या सीटो का बंटवारा बिना विवाद के हो जायेगा और सभी लोग चुनाव तक साथ रहेंगे , के जबाब में श्री उत्तम ने कहा कि गठबंधन के सदस्यों में कोई विवाद नही है और हमारे नेता अखिलेश जी सब ठीक कर देंगे । क्या नेता जी का पूरा परिवार एक है , शिवपाल यादव साथ है , का उत्तर हां में देते हुए श्री उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी शक्ति से भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये प्रयासरत है । कम सीट मिलने पर भी नही टूटेगा बसपा से गठन वाले अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा द्वारा इसको बसपा के आगे घुटने टेकने की बात कहना , का जबाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक समरसता को बढ़ाने और असामाजिक आर्थिक स्तर को दूर कर समानता लाने के लिये बसपा के साथ गठबंधन की है । इवीएम से चुनाव का विरोध करते हुए श्री उत्तम ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है कि जो चीज खराब होने के बाद बना दी जाती है उससे धांधली भी हो सकती है जबकि बैलेट पेपर विश्वसनीय है ।जब इससे विकसित देशों में चुनाव नही होता है तो हमारे देश मे क्यो ? कहा जब ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत , जिला पंचायत और नगर पंचायतों का चुनाव बैलेट से होता है और कोई गड़बड़ी नही होती है तो फिर विधान सभा और लोक सभा चुनाव में ही इवीएम का प्रयोग हो रहा है । सपा की मांग है कि देश मे होने वाले सभी चुनाव बैलेट से ही हो । यह बातें श्री उत्तम ने बलिया में जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही । इस अवसर पर पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी , पूर्व विधायक सनातन पांडेय , पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी , विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान , जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह और सहकारी बैंक के चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद रहे ।