Breaking News

तमिलनाडु: सेप्टिक टैंक खुदाई में मिला हथियारों का जखीरा


एथोनियरपुरम 26 जून 2018 ।।
तमिलनाडु के एथोनियरपुरम गांव सेप्टिक टैंक खुदाई में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। रामानाथपुरम जिला पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
एथोनियरपुरम गांव का रहने वाला एक मछुआरा जब अपने घर के पीछे सेप्टिक टैंक की खुदाई कर रहा था, तब उसे वहां करीब 25 बंद बक्सों में बंद गोलाबारूद और हथियार मिले। तभी उसने पुलिस को सूचित कर इसकी जानकारी दी। इस खुदाई में 5,000 से ज्यादा बंदूके बरामद हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, गोलाबारूद जून 1990 में ईपीआरएलएफ के नेता पथमानाभा की हत्या के बाद, ईपीआरएलएफ और ईएनडीएलएफ जैसे तमिल आतंकवादी समूहों ने अपना घर छोड़ दिया था। तब हो सकता है कि वे अपने साथ भारत हथियार लेकर आए थे।
पुलिस ने जब उस घर के आसपास के इलाके में खुदाई शुरू की तो वहां से 20 और बक्से मिले। इन बक्सों में विभिन्न तरह के गोला बारूद व हथियार थे। पुलिस के मुताबिक, इन बक्सों से बड़ी मात्रा में मेशीन गन और एसएलआर बरामद किए गए।