लूट का प्रयास करने वाला दूसरा आरोपी पुलिस गिरफ्त में
नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के सोनापाली स्थित एसबीआई कोदई के ग्राहक सेवा केंद्र मे पिछले दिनों हुई फायरिंग व लूट के प्रयास की घटना मे आरोपित दूसरे बदमाश अविनाश यादव निवासी डुमरी थाना फेफना को रविवार को तडके पुलिस ने नगरा मलप मार्ग पर स्थित राइस मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक अदद कट्टा व पांच कारतूस भी बरामद किया है। इस दौरान उसका साथी तीसरा आरोपित भागने मे सफल हो गया। थानाध्यक्ष नगरा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नियति से मलप की तरफ से नगरा आ रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मय हमराह राइस मिल के समीप घेराबंदी कर दिए।.थोडी देर बाद दोनो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। संयोगवश गोली किसी को नही लगी। पुलिस ने एक बदमाश अविनाश यादव को धर दबोचा तथा उसकी तलासी ली। तलासी लेने पर उसके पास से एक कट्टा व पांच कारतूस बरामद हुआ। घटना का तीसरा आरोपित अमित यादव निवासी शाहपुर जकरिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।