देवरिया :- मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज के चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज के चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से मिली लाश
पुलिस ने लाश अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा ,मामला भाटपार रानी थाना के कस्बे का ।
देवरिया 16 जनवरी 2018 ।।
मदन मोहन मालवीय डिग्री कालेज मे तैनात चतुर्थ श्रेणी के क्रमचारी की तालाबंद कमरे में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महाविद्यालय के कर्मचारियों ने युवक की मौत की सूचना परिजनों को दी।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के दुलियावर गांव के पिपरहा टोला के रहने वाला अनिल कुमार भाटपार रानी के मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज में परिचारक था। वह कस्बे के उपाध्याय कालोनी में ओमप्रकाश कुशवाहा के मकान में किराए पर रहता था। उस मकान में एक और किराएदार रहता था। मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था।
महाविद्यालय के कर्मचारियों के अनुसार अनिल की ड्यूटी लाइब्रेरी में थी। गुरुवार को अनिल विद्यालय गए थे। शनिवार की सुबह मजदूर निर्माणधीन मकान पर काम करने पहुंचे तो एक कमरे से दुर्गंध आ रही थी। मजूदरों ने इसकी सूचना मकान मालिक को मोबाइल पर दी। ओमप्रकाश कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर इसके बारे में पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिचारक के कमरे का ताला तोड़ कर शव को बरामद किया परिचारक का शव कमरे में एक चौकी पर पड़ा था। ऊपर से एक तौलिया रखा हुआ था। गर्मी के चलते शव फूल गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य को दी। महाविद्यालय के लिपिक और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। युवक के पाकेट से मिले फोटो और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को कब्जे मे पीएम के लिए देवरिया भेज दिया । बतादे कि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिन्दुओं को केन्द्र में रख कर जांच कर रही है।खबर लिखे जाने तक घटना के असल कारण का पता नही चल सका है