Breaking News

मगहर यूपी :- पीएम आज करेंगे संत कबीर अकादमी का शिलान्यास

मगहर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , संत कबीर अकादमी का करेंगे शिलान्यास


नई दिल्ली 28 जून 2018 ।।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को 'संत कबीर अकादमी' का शिलान्यास करंगे और मगहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री, संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर उनकी परिनिर्वाण स्थली पर जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाएंगे. साथ ही वह कबीर अकादमी का शिलान्यास करेंगे. मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार की शुरूआत के रूप में देख रही है.

प्रधानमंत्री के मगहर दौरे से एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया था. प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन के दौरान रविवार को 15वीं शताब्दी के इस महान संत के योगदान और अंधविश्वास को दूर करने से जुड़े उनके कार्यो को याद किया था ।