Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया :- रिटायर्ड फौजी की ईमानदारी को एसओ ने किया सलाम

सिकन्दरपुर बलिया 22 जून 2018 ।। थाना क्षेत्र के गांव चकखान निवासी रामाकांत प्रसाद जो पिछले ही महीने आर्मी फौज से रिटायर होकर अपने गांव आए हैं ने एक ईमानदार सच्चे आर्मी मैन होने का सबूत ऐसे  दिया कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय हो गया ।
वाक्या शुक्रवार सुबह का है
जब वह सेंट्रल बैंक शाखा सिकंदरपुर के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे ,तो वहां उनको जमीन पर गिरा एक पर्स मिला। जिसमें जरूरी कागजात सहित कुछ नगदी भी थे। लगभग आधे घंटे इंतज़ार करने के बाद जब कोई उस पर्स को  लेने  नहीं पहुंचा तो श्री प्रसाद ने

 ईमानदारी का परिचय देते हुए
सिकन्दरपुर थाना पहुंचकर पर्स को थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया ।
रमाकांत की इमानदारी को देख थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी एवं चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी को हमारा सलाम है और जिस उम्मीद से आपने यह पर्स हमें सौंपा है हमारी पूरी कोशिश होगी कि जिस किसी का पर्स है उस तक पहुंच जाए। पर्स में ₹3200 एवं एक ATM कार्ड और पैन कार्ड था जो कि सुधीर गुप्ता पुत्र महातम गुप्ता के नाम से है।