हरदोई :-बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार नितिन अग्रवाल ने दी चेतावनी :- कार्यकर्त्ताओ का उत्प्रीडन बर्दाश्त नही
बावन हरदोई 24 मार्च 2018 ।।
ग्राम बावन में शनिवार को
आयोजित ईद मिलन समारोह में पूर्वमंत्री,वर्तमान विधायक नितिन अग्रवाल ने शिरकत की ।इस मौके पर नितिन अग्रवाल ने मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हरदोई हमेशा से गंगाजमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है । हमारे हरदोई में सभी एक दूसरे के साथ खड़े होते है चाहें होली हो या ईद सभी धर्म के लोग एक दूसरे का सहयोग करते हैं।
वही श्री अग्रवाल ने इशारे इशारे में प्रशासन और कुछ लोगों को चेतावनी भी दे डाली ।कहा की अभी तक हम सत्ता में नही थे लेकिन अब हम सत्ता में है, हमारा कार्यकर्त्ता ही हमारी ताक़त है और अगर हमारे कार्यकर्त्ता को जरा भी तकलीफ हुई तो बर्दाश्त नही करेंगे । साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगी । आगे कहा कि हमको एक साल विपक्ष में रहने के कारण अपना और पराया कौन है पता चल गया ,आज जो हमारा है वही हमारा रहेगा ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि जो लोग प्रमुख बनने के लिए मेरे आगे पीछे लाइन में खड़े रहते थे वो लोग अब अपने को नेता समझने लगें है । श्री अग्रवाल का इशारा साफ साफ समीर सिंह की तरफ़ था ।
श्री अग्रवाल ने मंच से अपने संबोधन में विशेष रूप से शिवेंद्र शुक्ल छुन्ना एडवोकेट बावन को तवज्जों दी और कहा कि आज से पहले छुन्ना हमसे अलग थे लेकिन भाजपा में आते ही छुन्ना जी ने हमारा सपोर्ट किया और आज खुलकर मेरे साथ है ।
इस मौके पर प्रधानपति अनिसुल हसन , नाजिम प्रधान, जुवेर मियां, वाचस्पति मिश्र ,,बेबी नेता, भूपेंद्र अवस्थी,शिवेंद्र शुक्ल छुन्ना एडवोकेट बावन, धीरू मिश्रा, हफीज खान, योगेंद्र सिंह भूरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख बावन धर्मेंद्र सिंह , पप्पू आरा मशीन, आरिफ खान जगरूप यादव, अनूप सिंह यादव प्रधान मुजाहिदपुर, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
ग्राम बावन में शनिवार को
आयोजित ईद मिलन समारोह में पूर्वमंत्री,वर्तमान विधायक नितिन अग्रवाल ने शिरकत की ।इस मौके पर नितिन अग्रवाल ने मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हरदोई हमेशा से गंगाजमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है । हमारे हरदोई में सभी एक दूसरे के साथ खड़े होते है चाहें होली हो या ईद सभी धर्म के लोग एक दूसरे का सहयोग करते हैं।
वही श्री अग्रवाल ने इशारे इशारे में प्रशासन और कुछ लोगों को चेतावनी भी दे डाली ।कहा की अभी तक हम सत्ता में नही थे लेकिन अब हम सत्ता में है, हमारा कार्यकर्त्ता ही हमारी ताक़त है और अगर हमारे कार्यकर्त्ता को जरा भी तकलीफ हुई तो बर्दाश्त नही करेंगे । साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगी । आगे कहा कि हमको एक साल विपक्ष में रहने के कारण अपना और पराया कौन है पता चल गया ,आज जो हमारा है वही हमारा रहेगा ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि जो लोग प्रमुख बनने के लिए मेरे आगे पीछे लाइन में खड़े रहते थे वो लोग अब अपने को नेता समझने लगें है । श्री अग्रवाल का इशारा साफ साफ समीर सिंह की तरफ़ था ।
श्री अग्रवाल ने मंच से अपने संबोधन में विशेष रूप से शिवेंद्र शुक्ल छुन्ना एडवोकेट बावन को तवज्जों दी और कहा कि आज से पहले छुन्ना हमसे अलग थे लेकिन भाजपा में आते ही छुन्ना जी ने हमारा सपोर्ट किया और आज खुलकर मेरे साथ है ।
इस मौके पर प्रधानपति अनिसुल हसन , नाजिम प्रधान, जुवेर मियां, वाचस्पति मिश्र ,,बेबी नेता, भूपेंद्र अवस्थी,शिवेंद्र शुक्ल छुन्ना एडवोकेट बावन, धीरू मिश्रा, हफीज खान, योगेंद्र सिंह भूरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख बावन धर्मेंद्र सिंह , पप्पू आरा मशीन, आरिफ खान जगरूप यादव, अनूप सिंह यादव प्रधान मुजाहिदपुर, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।