दांती महाराज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी , बलात्कार के केस में इनको पुलिस कर रही है तलाश
नई दिल्ली ।
सब को यह बताने वाले कि दुष्कर्म करने पर कर्मफल दाता शनि भगवान किसी को नही छोड़ते और सजा जरूर देते है ,दांती महाराज शायद यह भूल गये कि इनके कुकर्मो को भी शनि भगवान देख रहे है और पाप का घड़ा भरने पर सजा जरूर देंगे क्योकि भगवान शनि के न्याय में पक्षपात तनिक भी नही होता है । भगवान शनि कर्मफल के आधार पर न्याय करते है चाहे उनके गुरु भगवान शंकर ही क्यो नही हो , दंड जरूर देते है फिर दांती जैसे पाखंडियो की क्या औकात है ।