Breaking News

दांती महाराज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी , बलात्कार के केस में इनको पुलिस कर रही है तलाश

नई दिल्ली । 
सब को यह बताने वाले कि दुष्कर्म करने पर कर्मफल दाता शनि भगवान किसी को नही छोड़ते और सजा जरूर देते है ,दांती महाराज शायद यह  भूल गये कि इनके कुकर्मो को भी शनि भगवान देख रहे है और पाप का घड़ा भरने पर सजा जरूर देंगे क्योकि भगवान शनि के न्याय में पक्षपात तनिक भी नही होता है । भगवान शनि कर्मफल के आधार पर न्याय करते है चाहे उनके गुरु भगवान शंकर ही क्यो नही हो , दंड जरूर देते है फिर दांती जैसे पाखंडियो की क्या औकात है ।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षीय युवती के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोपी स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. बुधवार को मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी.।पुलिस ने बताया कि महिला ने दाती महाराज के खिलाफ रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक दशक से स्वयंभू बाबा की शिष्या रही है, लेकिन दाती महाराज और उसके दो शिष्यों द्वारा उसके साथ बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने गृह प्रदेश राजस्थान लौट गई.पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करा दिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी देश छोड़कर फरार न हो जाए, यह सुनिश्चत करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जरी किया गया है.।।आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी, लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गयी थी.।युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है.।वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गयी थी और लंबे समय से अवसाद में थी. अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बतायी और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है.