Home
/
Unlabelled
/
गौरवशाली क्षण :- कपिल देव एंड कंपनी ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में हासिल की थी ऐतिहासिक टेस्ट जीत
गौरवशाली क्षण :- कपिल देव एंड कंपनी ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में हासिल की थी ऐतिहासिक टेस्ट जीत
भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए 10 जून काफी खास है. यह वो दिन था जब भारतीय टीम को पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई. कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था । 1986 में भारतीय टीम जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो पहले ही टेस्ट मैच में ऐसी अप्रत्याशित जीत मिल जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था. इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में ग्राहम गूच के 114 रन के सहारे 294 रन बनाए थे. भारत के लिए चेतन शर्मा ने 64 रन देकर पांच विकेट लिए थे ।जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 341 रन पर समाप्त की. भारत के लिए दिलीप वेंगसरकर ने नाबाद 126 और मोहिंदर अमरनाथ ने 69 रन की शानदार पारियां खेलीं. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 47 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई. ।जबकि कपिल देव (4/52) और मनिंदर सिंह (3/9) के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में 180 रन पर ही सिमट गए ।ऐसे में भारत के पास मैच जीतने का बेहतरीन मौका था और उन्होंने दूसरी इनिंग में 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. इस बार पहली पारी के शतकवीर वेंगसरकर ने 33 रन, सुनील गावस्कर ने 22, रवि शास्त्री ने नाबाद 20 रन और कप्तान कपिल देव ने नाबाद 23 रन की पारियां
खेलीं. भारत की इस ऐतिहासिक जीत का हीरो कप्तान कपिल देव को चुना गया था.
गौरवशाली क्षण :- कपिल देव एंड कंपनी ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में हासिल की थी ऐतिहासिक टेस्ट जीत
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 10, 2018
Rating: 5