Breaking News

मुराद पूरी होते ही भक्त ने गर्दन काट चढ़ाया काली मां को

लखनऊ। हरदोई जिले में एक शख्स ने अंधविश्वास में आकर खुद की गर्दन काट डाली. मुंह मांगी मुराद पूरी होने के बाद युवक ने बुधवार को प्राचीन काली मंदिर में देवी मां के सामने खुद की गर्दन काट डाली. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कहा जा रहा है कि युवक ने देवी मां के सामने मुराद पूरी होने पर अपना शीश चढ़ाने की कसम खाई थी। मुराद पूरी होने पर अंधभक्ति में अभिभूत होकर शख्स ने शीश चढ़ाने की कोशिश की। उसकी इस हरकत को देखकर लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। घटना कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार की है। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घायल भक्त का नाम संजीव वर्मा बताया जा रहा है। वह मूल रूप से लखनऊ के बेहटा का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह हरदोई के शुगर मिल रोड आर रह रहा था।