फीफा विश्वकप में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात
फीफा विश्वकप 16 जून 2018 ।।
फीफा विश्वकप के तीसरे दिन ग्रुप सी में खेले गए पहले मुकाबले में फ्रांस ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हरा दिया। मैच में फ्रांस की ओर से स्टार खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन और पॉल पोग्बा ने 58वें और 81वें मिनट में गोल किए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकलौता गोल कप्तान माइल जेडिनेक ने 62वें मिनट में किया।
मैच का पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर रहा। पहले हाफ में फ्रांस ने शानदार शुरुआत की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया। मैच के शुरुआत फ्रांस ने अपने जाने पहचाने अंदाज में की, लेकिन 10 मिनट बाद फ्रांसीसी टीम की अपनी लय कायम नहीं रख सकी। उनके खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे को भेदने की कोशिश तो कि लेकिन ये प्रयास उतने गंभीर नहीं थे जिन्हें गोल में तब्दील किया जा सके।
पहले हॉफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को गोल करने का शानदार मौका मिला जिसे 99वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस ने फ्रांसीसी टीम को 1-0 से पिछड़ने से बचा लिया। ऑस्ट्रलिया टीम पहले हाफ में दबाव का सामना करने में ज्यादा सहज नजर आई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में फ्रांस को 58वें मिनट में पेनल्टी मिली और उन्होंने इसे खाली नहीं जाने दिया। फ्रांसीसी डिफेंडर सैमुअल उमतीती को हैंडबॉल का दोषी पाया गया है। इसके बाद रेफरी ने ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी किक का मौका मिला जिसे कंगारू कप्तान माइल जेडिनेक ने खाली नहीं जाने दिया और फ्रांसीसी गोलकीपर को छकाते हुए 4 मिनट बाद ही मैच में 1-1 से बराबरी कर ली।
इसके बाद भी फ्रांस की टीम ने आक्रमण नहीं छोड़ा। 81वें मिनट में पॉल पोग्बा ने गोल कर एक बार फिर फ्रांस को बढ़त दिला दी। गेंद पहले गोल पोस्ट के ऊपरी हिस्से में लगी और वहां से टकराकर निचले हिस्से में गोल लाइन के पार चली गई। इसके बाद गेंद गोलकीपर के हाथों में पहुंची। ऐसे में गोल का निर्णय गोल लाइन तकनीक की मदद से हुआ और नाटकीय अंदाज में फ्रांस ने मैच में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हो सका।