Home
/
Unlabelled
/
पाकिस्तान :- मोस्ट वांटेड और बेनज़ीर हत्या का आरोपी आतंकी ने वीडियो जारी कहा मैं साजिश में शामिल नही था
पाकिस्तान :- मोस्ट वांटेड और बेनज़ीर हत्या का आरोपी आतंकी ने वीडियो जारी कहा मैं साजिश में शामिल नही था
पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकी ने जारी किया वीडियो, कहा- बेनजीर की हत्या में मेरा हाथ नहीं
लाहौर 27 जून 2018 ।।
पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल इकरामुल्ला ने 2007 के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में अपनी कोई भूमिका होने से इनकार किया है. बीबीसी की एक खबर के मुताबिक उसने तालिबान के एक वीडियो में आकर यह दावा किया है ।
एक चुनाव रैली के बाद 27 दिसंबर 2007 को बेनजीर (54) की कार पर रावलपिंडी में हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी ।इकरामुल्ला उस वक्त करीब 16 साल का था. माना जाता है कि वह तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान का एक बैक अप था, जो प्रथम आत्मघाती हमलावर के नाकाम रहने की स्थिति में खुद को विस्फोट कर उड़ाने वाला था.
एक चुनाव रैली के बाद 27 दिसंबर 2007 को बेनजीर (54) की कार पर रावलपिंडी में हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी ।इकरामुल्ला उस वक्त करीब 16 साल का था. माना जाता है कि वह तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान का एक बैक अप था, जो प्रथम आत्मघाती हमलावर के नाकाम रहने की स्थिति में खुद को विस्फोट कर उड़ाने वाला था.
अधिकारियों ने कहा कि प्रथम हमलावर के खुद को विस्फोट कर उड़ाने के बाद वह वहां से चला गया.
इकरामुल्ला इस मामले पर पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान जारी करते हुए एक वीडियो में नजर आया है. माना जा रहा है कि इसकी शूटिंग अफगानिस्तान में की गई है.
इस वीडियो में इकरामुल्ला यह बार - बार कह रहा है कि वह बेनजीर की हत्या या इसकी साजिश में शामिल नहीं था.
गौरतलब है कि वह पाकिस्तान के मोस्ट वांटेडआतंकवादियों में शामिल है. अदालत में उसे दूसरे आत्मघाती हमलावर के रूप में नामजद किया गया है ।
इस बीच , सीनेटर, पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उनका मानना है कि इकरामुल्ला पूरी तरह से झूठ बोल रहा ।
इकरामुल्ला इस मामले पर पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान जारी करते हुए एक वीडियो में नजर आया है. माना जा रहा है कि इसकी शूटिंग अफगानिस्तान में की गई है.
इस वीडियो में इकरामुल्ला यह बार - बार कह रहा है कि वह बेनजीर की हत्या या इसकी साजिश में शामिल नहीं था.
गौरतलब है कि वह पाकिस्तान के मोस्ट वांटेडआतंकवादियों में शामिल है. अदालत में उसे दूसरे आत्मघाती हमलावर के रूप में नामजद किया गया है ।
इस बीच , सीनेटर, पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उनका मानना है कि इकरामुल्ला पूरी तरह से झूठ बोल रहा ।
पाकिस्तान :- मोस्ट वांटेड और बेनज़ीर हत्या का आरोपी आतंकी ने वीडियो जारी कहा मैं साजिश में शामिल नही था
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 27, 2018
Rating: 5