Breaking News

गोरखपुर जिले के खजनी विधायक ने धरना स्थल पर दिया विवादित बयान :- अधिकारी को पटक पटक कर मारने की दी सलाह

गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 24 जून 2018 ।।
   प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के खजनी विधान सभा से विधायक संत प्रसाद ने आज एक विवादित बयान दिया है । घाघरा की कटान से पिछले साल की तरह इस साल ज्यादे नुकसान न हो इसकी पुख्ता तैयारी करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोग धरने पर 9 दिनों से बैठे है । धरना समाप्त कराने पहुंचे खजनी विधायक से जब लोगो ने कहा कि चीफ इंजीनियर एके सिंह ने कहा है कि धरना देने से नदी के किनारे पत्थर सोना की दीवार थोड़े खड़ी हो जाएगी कहे है , तो विधायक ने कहा कि मै होता तो उस अधिकारी को पहले पटक पटक के पिटता और फिर पकड़ कर सरजू मैया में कूद जाता , पता नही आप लोगो के शरीर मे खून है या पानी । सवाल यह उठता है कि कानून के राज की दुहाई देने वाली बीजेपी की योगी सरकार ही कानून को अपने हाथ मे लेने की बात कहकर जनता को कानून तोड़ने को उकसायेंगे तो अमन चैन कैसे होगा ।




स्लग ----बीजेपी के विधायक सन्त प्रसाद का विवादित बयान
रिपोर्टर - अमित कुमार 
दिनांक - 24 -06 -2018 
लोकेशन---गोरखपुर

_______________________________________________________________________
एंकर --गोरखपुर के  खजनी विधान सभा के बेलघाट थाना क्षेत्र में  चल रहा  यह धरना घाघरा नदी से हो रहे कटान को रोकने के लिये जल्द से जल्द तैयारी कराने को लेकर किया जा रहा है । गांव वाले यह सोच कर  डरे हुए है की पिछले बार की तरह इस बार भी  कही बंधा ना कट जय अगर ऐसा होता है तो पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर देखने को मिलेगा आज खजनी विधान सभा के विधायक  धरना स्थल पर पहुचे ये धरना पिछले 9 दिनों से चल रहा था और इसी बीच दिनेश शुक्ला जो इस धरने की अगुवाई कर करे है  उन्होंने सिचाई विभाग के चीफ  ऐ. के. सिंह  के विवादित बयान को धरने पे बैठे लोगो ने  विधायक से कहा  कि   ऐ. के. सिंह  कुछ दिन पहले आये थे उन्होंने बोला कि मैं आप लोगो के धरना देने से बंधे पे सोना या पत्थल नही लगवा दूंगा ये बयान सुनते ही विधायक जी ने बोला कि अगर आप लोगो की जगह मैं होता उस दिन तो उस अधकारी को पटक के मरता और उसे लेकर सरयू नदी में कूद जाता पता नही आप लोगो का खून है या पानी

संबोधन - संत प्रसाद- विधायक खजनी गोरखपुर