Breaking News

प्रदर्शन कर बृजेश यादव बागी को रिहा करने हेतु सौपा ज्ञापन

बलिया। जिलाधिकारी कार्यालय  पर रिहाई मंच, भाकपा (माले), इंडियन पीपुल्स सर्सिसेज (आईपीएस), आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक एकता मंच, अखिल भारतीय धोबी महासंघ, इंकलाबी कामगार यूनियन, ग्राम विकास मंच, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से, जनविरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये नगरा गौवापार निवासी बृजेश यादव बागी को तत्काल रिहा करने की मांग को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौपा गया।


इस दौरान कथित राजद्रोह के मुकदमें में बृजेश यादव बागी को जेल भेजे जाने के खिलाफ भाजपा की योगी, मोदी सरकार की भर्त्सना की गयी। प्रदेश व केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया गया कि चुनाव के दौरान इन लोगों ने अच्छे दिन लाने, विदेशों से काला धन लाने व हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था किन्तु अभी तक कोई वादे पूरा नहीं किया गया इसलिए आम जनता व नौजवानों में सरकार के विरूद्ध असंतोष व्याप्त है। अपने आप को ठगा हुआ महसुस कर रहा निराश व हताश शिक्षित बेरोजगार नौजवान अपनी आवाज को सरकार के खिलाफ विरोध के तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया लोकतांत्रिक अधिकार के रूप में व्यक्त कर रहे है। इन समस्याओं का समाधान न कर उल्टे फर्जी राजद्रोह जैसे मुकदमों में फंसाये जा रहे है। इसमें सारी जिम्मेदारी सरकार की ही है। इस तरह सरकार का फांसीवादी, जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो रहा है। सभी संगठनों व नेताओं ने काले कानून को रद्द करने की मांग की और बृजेश यादव बागी पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की और कहा कि यदि तत्काल रिहा नहीं किया गया तो 18 जून को विशाल धरना दिया जायेगा।

 प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेस मौर्या, राष्ट्रीय सचिव डा0 अवैश असगर, जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक एकता मंच के संयोजक राघवेन्द्र आजाद, एडवोकेट बलवंत यादव, आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला संरक्षक दादा अलगू गोंड, भाकपा माले के नेता लक्ष्मण यादव, ग्राम विकास मंच के नेता विनोद मित्रा, रिहाई मंच के अहमद कमाल, धोबी महासंघ के  जिलाध्यक्ष राजन कन्नौजिया, विष्णु प्रताप शर्मा, इं0 अभय नारायन, गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड, कुॅवर सिंह महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता अखिलेश यादव, अमित शाह, मुलायम गोंड, अखिलेश प्रसाद गोंड रहे। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौपा गया।