गायब बच्चे का गाजीपुर में मिला शव , परिजनों में छाया मातम
सिकन्दरपुर बलिया 11 जून। 3 दिन पूर्व अपने ननिहाल गए किशोर का गाजीपुर में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी राकेश राय उर्फ रिंकू राय का सबसे छोटा पुत्र शशांक राय (11) एक हफ्ता पूर्व विद्यालय की छुट्टी हो जाने पर अपनी मां व अपने चार भाई-बहनों के साथ अपने ननिहाल बक्सर थाना क्षेत्र के सेमरी दुधी पट्टी गया हुआ था। परिवार के सदस्यों के अनुसार पिछले 8 जून को दोपहर 2:00 बजे दिन में जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था उसी समय वह कहीं गायब हो गया। थोड़ी देर बाद परिवार वाले जब काफी खोजबीन किए तो उसका पता नहीं चल पाया। उन्होंने तत्काल सेमरी थाने में इसकी सूचना दिया और वे घर आकर स्वयं हर जगह पता करने लगे। परिवार वालों के अनुसार 10 जून को शाम लगभग 7:00 बजे गाजीपुर से किसी रिश्तेदार ने उनको सूचना दिया कि एक बच्चे का शव थाने पर रखा गया है। परिवार वाले तुरंत पहुंचकर शव को देखा तो वह शशांक का ही शव था। इससे परिवार वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस ने बताया कि 10 जून को सुबह 7:00 बजे के आसपास गाजीपुर गंगा पुलिया के समीप आने जाने वालों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दिया था। बालक की मृत्यु का समाचार जैसे ही भाटी गांव पहुंचा परिवार के सदस्य सन्न रह गए। परिजन आनन-फानन में तुरंत गाजीपुर पहुंचे जहां पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।