बी वी आर बने जम्मू काश्मीर के मुख्य सचिव
बी वी आर सुब्रमण्यम बने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव
जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन की सरकार गिरने के बाद आईएएस अधिकारी बी वी आर सुब्रमण्यम को कश्मीर का मुख्य सचिव बनाया गया है. इससे पहले इसी के साथ विजय कुमार को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है.।।छत्तीसगढ़ गृह विभाग के एसीएस बीवीआर सुब्रमण्यम को जम्मू और कश्मीर भेजा गया था. बीवीआर सुब्रमण्यम अब चीफ सेक्रेटरी जम्मू और कश्मीर की जिम्मेदारी संभालेंगे. सुब्रमण्यम 1987 बैच के आईएएस हैं. सुब्रमण्यम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्र में जॉइंट सेक्रटरी रह चुके हैं.।मनमोहन सरकार के अलावा वे एक साल मोदी सरकार में भी जॉइन्ट सेक्रेटरी रहे हैं. आईएएस सुब्रमण्यम पिछले 3 साल से आपने होम कैडर छत्तीसगढ़ में होम सेक्रटरी के तौर पर सेवा दे रहे थे.।जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से राज्यपाल शासन लागू करने की इजाजत दे दी है.।मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राष्ट्रपति से राज्यपाल शासन लगाने की सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई. पिछले 4 दशक में यहां 8वीं बार राज्यपाल शासन लगा है. जबकि राज्यपाल एनएन वोहरा के कार्यकाल के दौरान यानी 2008 से लेकर अब तक यहां चौथी बार राज्यपाल शासन को मंजूरी मिली है.
बी वी आर बने जम्मू काश्मीर के मुख्य सचिव
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 20, 2018
Rating: 5