पीएम मोदी के विमान होगा इतना सुरक्षित की नहीं भेद पाएगी मिसाइल
नई दिल्ली 19 जून 2018 ।।
पीएम मोदी जिस तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं उससे साफ है कि उनके दुश्मनों कीसंख्या में भी इजाफा हो रहा होगा. नक्सली और आंतकियों के निशाने पर तो मोदी पहले ही आ चुके हैं. अब सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें और ज्यादा सुरक्षा देने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. जमीनी स्तर पर तो सुरक्षा गार्डों की संख्या में इजाफा किया ही गया है साथ ही हवाई यात्रा को भी सफल बनाने की कोशिश जारी है.
खबर मिली है कि पीएम मोदी के विमान को अपग्रेट किया जा रहा है. अब यह विमान इतना सुरक्षित हो जाएगा कि खुद मिसाइल भी इसे नहीं भेद पाएगी. एअर इंडिया ने सिएटल स्थित विमान निर्माता से प्राप्त दो बिल्कुल नए बोइंग 777 विमानों को वापस अमेरिका भेजकर 1,100 करोड़ रु. के खर्च से उसे वीवीआईपी के अनुरूप बनाने के लिए कहा है.
खास बात यह है कि इनमें मिसाइल हमले से बचने का सिस्टम और सुरक्षित संचार प्रणाली लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री के मौजूदा बोइंग 747 विमानों में ये सुविधाएं नहीं हैं. इन बदलावों के लिए कंपनी को न केवल 1,100 करोड़ रु. चुकाने पड़ रहे हैं, बल्कि सालाना 100 करोड़ रु. की कमाई का भी नुकसान हो रहा है.