Breaking News

गोरखपुर :- खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों और दुकानों से लिए नमूना


गोरखपुर 25 जून 2018 । खाद्य  सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त के निर्देश व जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम में महानगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से अभिजीत अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया।
अभिजीत अधिकारी अजीत कुमार राय ने बताया कि खाद्य पदार्थों की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जांच हेतु भेजा गया । जिसमें मुंडेरा बाजार में विनायक ट्रेडर्स की दुकान से रिफाइन पामोलीन झूला ब्रांड जय माता दी इंटरप्राइजेज मुंडेरा बाजार ब्लेंडेड आयल फुटहवा इनार गौरीशंकर की दुकान से ब्लेंडेड आयल चमक ब्रांड SS स्वीट हाउस मेडिकल कॉलेज रोड से छेने की मिठाई पनीर कृष्णा स्वीट हाउस चरगांवा से छेने की मिठाई बैंक रोड वी मार्ट से राइस ब्रांड आयल खोवा मंडी से 1 कुंटल को जप्त किया गया। 
श्री अजीत  बताया कि टीम ने 24 जून को 10 नमूने  संग्रहित किए थे । सिटी मॉल स्पेंसर्स सरसों तेल न्यूट्रीलाइट पान मसाला  हेडसन खजूर के नमूने लिए गए । वही पतंजलि प्रतिष्ठान से घी हनी तेल हल्दी पाउडर के नमूने लिए।  बासगांव  में क्रेजी ब्रांड के ₹13000 के रस को सीज किया गया।
छापेमारी की कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल वर्मा विजय कुमार यादव वीरेंद्र यादव नरेंद्र कुमार तिवारी सूचित प्रसाद अजय कुमार सिंह विनोद कुमार राय नत्थू कुशवाहा मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रतिमा त्रिपाठी नरेंद्र कुमार इंद्रेश प्रसाद अंजनी कुमार श्रीवास्तव  कृष्ण चंद उपस्थित रहे।