Breaking News

आश्चर्य :- टीडी कालेज छात्र संघ उद्धाटन में भी भाजपा नही सपा नेताओं को मिली तरजीह , सांसद तेजप्रताप करेंगे उद्घाटन

बलिया। एक बार फिर भाजपा का छात्रों में जनाधार कम होने की बात सामने आयी है जब जनपद के अन्य कालेजो के छात्र संघ उद्घाटन करने के मामले में समाजवादी पार्टी ने बाजी मारकर यह साबित करने की कोशिश की है कि सरकार चाहे किसी भी दल की केंद्र और राज्य में हो बलिया के छात्रों में आज भी सपा का ही सिक्का चलता है । जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय टीडी कालेज में सांसद तेजप्रताप यादव 15 जून को छात्र संघ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ।
  छात्रों एवं युवाओं ने आजादी के आन्दोलन में आकूत कुर्बानी देकर यूनियन जैक की जगह तिरंगा लहराया था और आजादी के आन्दोलन की यह विशेषता थी। हिन्दू-मुसलमानों एवं सिक्खों ने साथ-साथ शहादत दिया था वही आजादी के आन्दोलन की विरासत रही है। और आज भी आजादी के बाद देश के छात्र एवं युवाओं के सामने गंभीर चुनौती है। उक्त बात श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चन्द्रजीत यादव ने रविवार को नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। श्री यादव ने कहा कि आज शिक्षा बजट में कटौती के कारण शिक्षा इतनी महंगी हो गयी है कि साधारण छात्र आज शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी इतनी विस्फोटक हो गयी है कि युवाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है। इस प्रकार एक ही देश में दो तरह का देश बन गया है जिसके एक तरफ साधन सम्पन्नों के लिए चमकता भारत हो गया है। और दूसरी तरफ साधनहीनों के लिए तड़पता भारत बन गया है। यही वे चुनौती है जिस पर परदा डालने के लिए हिन्दू-मुसलमान की बात की जा रही है। इसलिए भगत सिंह ने कहा था विद्यार्थी होने का मतलब सिर्फ डिग्री बटोरना नहीं हुआ बल्कि अपने देश की परिस्थतियों को समझना व बदलने का प्रयास करना विद्यार्थीयों का लक्ष्य होना चाहिए। छात्र संघ का उद्घाटन सिर्फ रश्म अदायगी नहीं होना बल्कि छात्रों के सामने खड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए छात्रों की एकता के बल पर एक नये राजनैतिक छात्र आन्दोलन की शुरूआत होगी जिसमें सत्ता के खिलाफ छात्र हितों के संघर्ष के लिए शंखनाद की शंखनाद होगी। इसलिए छात्र व युवा आन्दोलन से निकले लोग छात्र संघ उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तेज प्रताप यादव सांसद मैनुपरी, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर जी, नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, संग्राम यादव विधायक अतरौलिया विशिष्ठ अतिथि, जिलाध्यक्ष संग्राम यादव उपस्थित रहेंगे और छात्रों को एक नयी दिशा देंगे और बलिया के ऐतिहासिक धरती के लिए नयी दिशा होगी। यह कार्यक्रम 15 जून 2018 दिन शुक्रवार समय सुबह 9ः00 बजे स्थान टी0डी0 कालेज मनोरंजन हाल में सम्पन्न होना सुनिश्चित है। प्रेस वार्ता में मुख्य से किशन प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ टी0डी0 कालेज, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, धन जी यादव, आदि उपस्थित रहे।