Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया :- पत्रकार के घर हुई रोजा इफ्तार पार्टी , क्षेत्रीय पत्रकारों ने की शिरकत

सिकन्दरपुर से नुरुल होदा की रिपोर्ट


सिकंदरपुर बलिया । क्षेत्र के शेखपुर गांव स्थित पत्रकार हसन जी के आवास पर आयोजित रोजा इफ्तार में क्षेत्र के सभी मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी इई व आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा हेतु रोजा इफ्तार के आयोजनों पर जोर दिया गया। मौजूद लोगों ने कहा कि रमजान रहमतों और बरकतों का महीना है। इस महीने में हर नेकी का सवाब कई गुना बढ़ कर मिलता है। रमजान में रोजा रखने का मतलब यह भी है कि इससे गरीबों, जरूरतमंदों की जिंदगी का अहसास होता है और लोग ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करने के लिए आगे आते हैं। इस समय रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है। इसमें इबादतों का सिलसिला चल रहा है। लोगों ने कहा कि ईद करीब है। ईद से पहले अपने गरीब पड़ोसियों, रिश्तेदारों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी ईद भी अच्छे ढंग से हो सके। मुश्ताक अहमद, घनश्याम तिवारी, संतोष शर्मा, नुरुल होदा खांन, रजनीश श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद आदि मौजूद रहे।