Home
/
Unlabelled
/
मज़ार पर सीएम ने टोपी पहनने से किया इनकार , पर माथा टेका , पहली बार किसी मज़ार पर चढ़ाई चादर
मज़ार पर सीएम ने टोपी पहनने से किया इनकार , पर माथा टेका , पहली बार किसी मज़ार पर चढ़ाई चादर
जब कबीर की मज़ार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया टोपी पहनने से इनकार
मगहर 28 जून 2018 ।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ संत कबीर नगर पहुंचे । इस दौरान उनके टोपी पहनने से इनकार करने को लेकर सियासी बाजार गर्म है. दरअसल सीएम योगी संत कबीर दास की समाधि स्थल गए. यहां मजार पर पहुंचे मुख्यमंत्री से मजार के मुतवल्ली ने टोपी लगाने की गुजारिश की. इस दौरान सीएम योगी ने इसे मना कर दिया. हालांकि उन्होंने टोपी हाथ में जरूर ली लेकिन कुछ देर बाद उसे मुतवल्ली को वापस लौटा दी ।उधर सीएम योगी द्वारा टोपी नहीं लगाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि मुतवल्ली खुद इस मामले को ज्यादा गंभीर नहीं मानते । वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री मजार पर आए और माथा टेका । इस दौरान उन्होंने सीएम को टोपी भेंट की, इस पर सीएम ने कहा कि हम टोपी नहीं लगाते हैं. हालांकि टोपी सीएम ने स्वीकार कर ली और पुन: हमें वापस कर दी ।बता दे कि यह पहला मौका है जब सीएम ने किसी मज़ार पर माथा टेक कर चादर चढ़ाई हो ।
कबीर दास की मजार के मुतवल्ली, जिन्होंने सीएम योगी को टोपी भेंट की ।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह संत कबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे. संत कबीर के प्राकट्य उत्सव पर पीएम मोदी ने संत कबीर नगर जिले के मगहर में कबीर की समाधि के दर्शन किया और फिर मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां 24 करोड़ की लागत से बनने वाली कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी ।दरअसल पीएम मोदी की रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल फूंकेंगे, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधेंगे ।
मज़ार पर सीएम ने टोपी पहनने से किया इनकार , पर माथा टेका , पहली बार किसी मज़ार पर चढ़ाई चादर
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 28, 2018
Rating: 5