बलिया :- क्रिकेट के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे रॉड , किशोर की मौत , आधा दर्जन घायल
क्रिकेट के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे रॉड
एक किशोर की मौत , आधा दर्जन घायल
बलिया 20 जून 2018 ।।
बच्चों के क्रिकेट मैच में मंगलवार को हुआ विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष में बदल गया , जिसमे एक किशोर की जहां लाठी डंडे रॉड की पिटाई से तड़प तड़प कर मौत हो गयी वही अन्य 6 लोग गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती है । बताया जाता है कि मंगलवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे । एक निर्णय को लेकर इनमें तूतू मैंमैं हो गयी और नौबत मारा पीटी की हो गयी । किसी तरह बात सुलझी , इसकी सूचना पर यूपी 100 और थाने के इलाकाई कर्मी भी पहुंच गये । दोनों पक्षो के नाबालिगों को समझा बुझाकर और आगे झगड़ा न करने की चेतावनी देकर पुलिस वापस आ गयी । बुधवार को एकाएक दर्जन भर लड़के हाथों में लाठी डंडे और रॉड लेकर दूसरे पक्ष के लड़कों पर टूट पड़े और जो जहां मिला उसकी जमकर धुनाई करने लगे । इसी धुनाई में 15 वर्षीय भोला पुत्र अशोक साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर ग्रामीणों के दौड़ाने पर हमलावर भाग निकले । सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ भोला को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । अन्य आधा दर्जन लोग गम्भीर अवस्था मे इलाज करा रहे है । मृतक के बाबा गुलाब साहनी की तहरीर पर 7 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये बांसडीह रोड थाना पुलिस दबिश दे रही है । खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई थी ।
एक किशोर की मौत , आधा दर्जन घायल
बलिया 20 जून 2018 ।।
बच्चों के क्रिकेट मैच में मंगलवार को हुआ विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष में बदल गया , जिसमे एक किशोर की जहां लाठी डंडे रॉड की पिटाई से तड़प तड़प कर मौत हो गयी वही अन्य 6 लोग गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती है । बताया जाता है कि मंगलवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे । एक निर्णय को लेकर इनमें तूतू मैंमैं हो गयी और नौबत मारा पीटी की हो गयी । किसी तरह बात सुलझी , इसकी सूचना पर यूपी 100 और थाने के इलाकाई कर्मी भी पहुंच गये । दोनों पक्षो के नाबालिगों को समझा बुझाकर और आगे झगड़ा न करने की चेतावनी देकर पुलिस वापस आ गयी । बुधवार को एकाएक दर्जन भर लड़के हाथों में लाठी डंडे और रॉड लेकर दूसरे पक्ष के लड़कों पर टूट पड़े और जो जहां मिला उसकी जमकर धुनाई करने लगे । इसी धुनाई में 15 वर्षीय भोला पुत्र अशोक साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना पर ग्रामीणों के दौड़ाने पर हमलावर भाग निकले । सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ भोला को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । अन्य आधा दर्जन लोग गम्भीर अवस्था मे इलाज करा रहे है । मृतक के बाबा गुलाब साहनी की तहरीर पर 7 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये बांसडीह रोड थाना पुलिस दबिश दे रही है । खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई थी ।