मातोश्री में मिले उद्धव और अमित शाह, सीएम फडणवीस को मुलाकात से रखा दूर
मुंबई ।
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र बीजेपी ने 'कॉन्टैक्ट फॉर सपोर्ट' कैंपेनिंग की शुरुआत की है. इसके तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों जाने-माने लोगों और नेताओं से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से 'मातोश्री' जाकर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस बाहर ही बैठे रहें.
बता दें कि पालघर लोकसभा उपचुनाव के बाद से ही उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच दूरियां हैं. सूत्रों के अनुसार ठाकरे ने सीएम से कहा कि वह दोनों की मुलाकात से बाहर रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब शाह और ठाकरे की मीटिंग घर के दूसरे फ्लोर पर हो रही थी, उसी समय सीएम फडणवीस घर के ग्राउंड फ्लोर पर थे.
वहीं, बीजेपी ने कहा कि शाह और ठाकरे की बीच की बैठक अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसके ‘सम्पर्क फॉर समर्थन’ अभियान को लेकर थी जिसका नेतृत्व शाह कर रहे हैं. इसे बहुत महत्वपूर्ण बैठक के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य स्तर पर गठबंधन सहयोगी होने के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के संबंधों में खटास आयी है.
गठबंधन सहयोगी दोनों पार्टियों ने पालघर लोकसभा सीट के लिए गत 28 मई को हुआ उपचुनाव अलग-अलग लड़ा था और प्रचार के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किये थे. शिवसेना विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खिन्न है और उसने लगातार उन पर हमले किये हैं.
पालघर उपचुनाव में बीजेपी से हार का सामना करने के बाद शिवसेना ने सहयोगी पार्टी को ‘‘सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु’’ करार दिया था. शिवसेना ने शाह और ठाकरे के बीच ‘ चार वर्ष के अंतराल के बाद’’ बैठक की ‘‘जरूरत’’ पर मंगलवार को सवाल उठाया था. शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 2019 वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
दोनों दल ढाई दशक से अधिक समय तक सहयोगी रहे लेकिन 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ने अपने संबंध तोड़ लिये . बाद में राज्य में फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दोनों ने फिर से हाथ मिला लिया. ‘‘सामना’’ में बुधवार को प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना ने विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में हार के बाद बीजेपी के पहुंच कार्यक्रम पर सवाल उठाया.
संपादकीय में कहा गया कि शिवसेना आगामी सभी चुनाव अकेले लड़ेगी. इसके में लिखा है , ‘‘प्रधानमंत्री विश्व की यात्रा कर रहे हैं और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सम्पर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में घूम रहे हैं. शाह राजग सहयोगियों से मिलेंगे. वह वास्तव में क्या करेंगे ? वह ऐसे समय में क्यों मिल रहे हैं , जब बीजेपी को उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा है.’’