Home
/
Unlabelled
/
कर्नाटक :- मंत्री डी शिवकुमार की बढ़ी मुश्किले , आयकर ने लगाया हवाला के जरिये मोटी रकम कांग्रेस को देने का आरोप
कर्नाटक :- मंत्री डी शिवकुमार की बढ़ी मुश्किले , आयकर ने लगाया हवाला के जरिये मोटी रकम कांग्रेस को देने का आरोप
बेंगलुरु 22 जून 2018 ।।
कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आयकर विभाग का कहना है कि शिवकुमार ने हवाला नेटवर्क के जरिये कांग्रेस को मोटी रकम भेजी थी. आयकर विभाग ने गुरुवार को बेंगलुरु में विशेष आर्थिक अपराध अदालत में दायर की गई एक शिकायत में ये दावा किया है.
विभाग ने आरोप लगाया कि वी मुलगुंद नाम के एक शख्स ने एआईसीसी को कैश पेमेंट किया. आयकर विभाग ने कहा, "मुलगुंद ने एक जनवरी 2017 को खुद कांग्रेस के दफ्तर में तीन करोड़ रुपये पहुंचाए. फिर 9 जनवरी को दो करोड़ रुपये और पहुंचाए गए. बिना हिसाब-किताब के ये मोटी रकम शिवकुमार और एक दूसरे आरोपी सुनील कुमार शर्मा के निर्देश पर पहुंचाए गए थे."
कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आयकर विभाग का कहना है कि शिवकुमार ने हवाला नेटवर्क के जरिये कांग्रेस को मोटी रकम भेजी थी. आयकर विभाग ने गुरुवार को बेंगलुरु में विशेष आर्थिक अपराध अदालत में दायर की गई एक शिकायत में ये दावा किया है.
विभाग ने आरोप लगाया कि वी मुलगुंद नाम के एक शख्स ने एआईसीसी को कैश पेमेंट किया. आयकर विभाग ने कहा, "मुलगुंद ने एक जनवरी 2017 को खुद कांग्रेस के दफ्तर में तीन करोड़ रुपये पहुंचाए. फिर 9 जनवरी को दो करोड़ रुपये और पहुंचाए गए. बिना हिसाब-किताब के ये मोटी रकम शिवकुमार और एक दूसरे आरोपी सुनील कुमार शर्मा के निर्देश पर पहुंचाए गए थे."
आयकर विभाग ने शिवकुमार और शर्मा पर तीन दूसरे आरोपियों की मदद से हवाला के रास्ते नियमित आधार पर भारी मात्रा में लेनदेन करने का आरोप लगाया है. विभाग ने कहा, "तथ्यों और सबूतों के विश्लेषण के अनुसार यह साफ है कि आरोपी संख्या एक (शिवकुमार) ने बिना हिसाब-किताब के धन पहुंचाने के लिए हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल किया." इस मामले में शिवकुमार के अलावा दूसरे आरोपी संजय नारायण, अंजनेय हनुमनथैया और एन राजेंद्र हैं.
इसी बीच विशेष अदालत ने टैक्स चोरी की कोशिश करने और गलत आयकर बयान दायर करने के लिए शिवकुमार पर एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया.
नया केस दर्ज होने पर शिवकुमार ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग उन्हें निशाना बना रहा है, लेकिन वह कानूनी रूप से लड़ाई लड़ेंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)
कर्नाटक :- मंत्री डी शिवकुमार की बढ़ी मुश्किले , आयकर ने लगाया हवाला के जरिये मोटी रकम कांग्रेस को देने का आरोप
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 22, 2018
Rating: 5