Breaking News

ओ लेवल व ट्रिपल सी प्रशिक्षण कराने को इच्छुक संस्था करें आवेदन



बलिया: वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘‘ओ’’ लेबल एवं ट्रिपल सी (सीसीसी) कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को ऑनलाइन संचालित किये जाने का निर्णय शासन ने लिया है। योजनांतर्गत नियमावली की व्यवस्था के अनुसार ‘‘ओ’’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए  अधिकतम प्रशिक्षण शुल्क 15  हजार रुपये प्रति परीक्षार्थी एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए अधिकतम 3 हजार 500 प्रति परिक्षार्थी विभाग द्वारा भुगतान किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बब्बन मौर्य ने बताया कि "निलिट" से सम्बद्ध ऐसी संस्था ‘‘ओ’’ लेबल कम्प्यूटर प्रिक्षण एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने की इच्छुक हैं वे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभागीय वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ एवं संस्था की मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे का विवरण अपलोड करें। इसके साथ ही 14 जून से पहले हार्ड कॉपी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दशम् तल इंदिरा भवन, लखनऊ में उपलब्ध कराएं। ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।