Breaking News

चीफ फार्मासिस्ट रामकठिन और एसपी सिंह पर दर्ज होग़ी एफआईआर !, सीएमओ बलिया ने दिया एसपी को पत्र

अपनी गर्दन फंसती देख सीएमओ ने उठाया कदम
बलिया । अपने ऊपर जांच की आंच  आती और अपने खिलाफ लटकती करवाई की तलवार को देखते हुए सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय ने केंद्रीय औषधि भंडार बलिया के चीफ फार्मासिस्ट राम कठिन राम और फार्मासिस्ट एसपी सिंह के खिलाफ कार्यवाई करने हेतु एसपी बलिया को पत्र दिया है । एसपी बलिया को भेजे गये अपने पत्र में डॉ राय ने लिखा है प्रभारी अधिकारी केंद्रीय औषधि भंडार बलिया डॉ एक़े सिंह ने अपने 31 मई 2018 के पत्र से बताया है कि उपरोक्त दोनों फार्मासिस्टों ने बार बार मांगने के बावजूद आज तक जांच में आवश्यक पत्रावलियों को नही दिया है जिससे घोटाले की जांच प्रभावित हो रही है , जिसके कारण इनके खिलाफ कठोर कार्यवाई आवश्यक है । बता दे कि करोड़ो रूपये की दवा खरीद घोटाले के दोनों फार्मासिस्ट आरोपी है और इनके निदेशक द्वारा निलम्बित करके जांच कराई जा रही है , जिसके जांच अधिकारी एड़ी आजमगढ़ है । पिछले 6 जून को बार बार पत्रावलियों को मांगने के वावजूद सीएमओ बलिया द्वारा उपलब्ध न करवाने से नाराज एडी ने सीएमओ बलिया के खिलाफ ही करवाई के लिये शासकीय पत्र भेज दिया था । इसी पत्र के बाद अपनी गर्दन बचाने के लिए सीएमओ बलिया ने एसपी बलिया को पत्र भेजकर  एफआईआर दर्ज कराने की मांग रखी है । इस दवा खरीद घोटाले से सम्बन्धितों में हड़कम्प मच गया है । गुरुवार रात तक एफआईआर दर्ज नही हुआ था ।