Breaking News

सिकन्दरपुर में द लाइफ क्लास का हुआ उदघाटन

सिकंदरपुर(बलिया)। नगर में द लाइफ क्लास, लाइब्रेरी हाल, इ लैंग्वेज, किड ट्यूटोरिअल्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइफ क्लास की शुरुआत करना बहुत ही अच्छी बात है। आज के जमाने में डिग्री के साथ-साथ इस प्रकार की ट्रेनिंग की बहुत जरूरी है। छोटे बच्चों को तो निश्चित रूप से इस प्रकार की प्रैक्टिकल जरूरी है क्योंकि आजकल के बच्चे अधिकतर अपना समय छोटे पर से ही मोबाइल फोन पर व्यतीत करते हैं जो आगे चलकर उनके लिए हानिकारक होता है। कहा कि यदि उन बच्चों को शुरू से ही इस प्रकार के प्रैक्टिकल दिलाया जाए तो निश्चित ही ये बच्चे बड़े होकर सफल होंगे और अपने कैरियर में में अच्छा गाइडेंस पाएंगे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एस.एस.श्रीवास्तव ने कहा कि इस छोटे से कस्बे में इस प्रकार की व्यवस्था शुरू करना निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान मुख्य रूप से उदय बहादुर सिंह जहीर आलम अंसारी त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव, अशोक वर्मा, अनिल तिवारी, हेमंत राय, राजू गुप्ता, रमेश जी आदि मौजूद रहे। अंत में एमडी मोहनीश प्रताप जायसवाल ने सब का आभार प्रकट किया।