गोरखपुर :- सरकारी भूमि पर लगा मोबाइल टावर , हटाने की शिकायत पर अधिकारी कर रहे टालमटोल
गोरखपुर 27 जून 2018 ।।
सीएम योगी के गृह जनपद में ही सरकारी जमीन पर दबंग जमीन माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा ही नही किया है बल्कि उसमे प्राइवेट कंपनी का टावर लगाकर पैसा भी कमा रहा है ।
स्लग -सरकारी भूमि पर लगा मोबाइल टावर
रिपोर्ट..अमित कुमार गोरखपुर
एंकर - एक तरफ सरकार एंटी भूमाफियाओ के खिलाफ कार्यवाही के बड़े बड़े बोर्ड लगा प्रचार प्रसार कर वाहवाही लुट रही लेकिन यह केवल कागजो में सिमट कर रह गया है जमीनी धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही है.......मामला जनपद गोरखपुर के कप्तानगंज तहसील के पगार ग्राम सभा का है जहा पर सत्ता की हनक के बलबूते सरकारी भूमि पर कब्जा कर मोबाइल टावर खड़ा कर दिया गया जो भूमि राजस्व अभिलेख में खाद गड्डा दर्ज है.......... लेकिन अपने दबंगई के बल पर हिन्दु यूवा वाहिनी का कार्यकर्ता व ग्राम प्रधान नें उस भूमि को कब्जा कर एक निजी कम्पनी का टावर खड़ा कर सरकारी दावे को फेल करता नजर आ रहा .है.......गांव के ही एक व्यक्ति इस मामले की लिखित शिकायत कप्तानगंज एसडीएम से की है ।शिकायत पर एसडीएम नें हल्का लेखपाल को रिपोर्ट देनें को कहा जिस पर लेखपाल द्वारा साफ तौर पर रिपोर्ट में लिखा गया कि जो टावर लगा है ग्राम सभा की खाद गड्डे की जमीन पर लगा है लेकिन कार्यवाही करने वालो ने रिपोर्ट देने वाले लेखपाल को ही बदल दिये, कार्यवाई अब तक नही हुई है ... .....
बाइट-शिकायत कर्ता
बीओ- यह जो मोबाइल कम्पनी का टावर खड़ा है जिसको आप देख सकते हैं सरकारी भूमि जो ग्राम सभा की है भूअभिलेख में खाद गड्ढा का नम्बर है नक्शे में साफ तौर से दर्ज है लेकिन इसके बाद भी अगर टावर खड़ा है तो कही न कही अधिकारी जानबूझकर या किसी राजनैतिक दबाव में अनदेखा कर रहें है .................मामले में सत्ता की हनक साफ तौर से देखी जा सकती है और इसी कारण से अधिकारी बचाने में जुटे है ............. ...
बाइट-मुकुट बिहारी हल्का लेखपाल
बीओ- राजनितिक संरक्षण प्राप्त यें भू माफिया सरकारी भूमि पर कब्जा कर सरकारी दावो की धज्जिया उड़ा रहें तो वही प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है इससे ये साफ तौर से समझा जा सकता की सत्ता के हनक के आगे सभी नियम कानुन फेल नजर आरहे ......अब देखना ये है कि शासन प्रशासन इसको लेकर संजीदगी दिखाता है एसडीएम कप्तानगंज से जब बात की गयी तो यें टीम गठित कर खाद गड्डे की जमीन चिन्हित करानें की बात कही लेकिन तीन दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही नजर आ रही जिससे लगता है कि कही न कही एसडीएम के संरक्षण में सत्ता का हनक दिखा सरकारी भूमि पर मोबाइल कम्पनी का टावर खड़ा कर दिया गया तो शिकायत कर्ता द्वारा पुरे प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने पर मामले को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही का आदेश दिया व मुकदमा दर्ज करनें का आदेश दिया जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी अब देखना यें है कि कार्यवाही होती या केवल खानापुर्ती ।
बाइट- एसडीएम कप्तानगंज