खूंटी: तीनों सुरक्षाकर्मियों को पुलिस ने मुक्त कराया, पत्थलगढ़ी समर्थकों ने किया था अगवा
खूंटी झारखंड 29 जून 2018 ।।
झारखंड में अगवा किए गए भारतीय जनता पार्टी के सांसद करिया मुंडा के तीनों सुरक्षाकर्मियों को मुक्त करा लिया गया है । सैको थाना क्षेत्र की ओर से बताया गया है कि तीनों सुरक्षाकर्मी सकुशल हैं । इन तीनों को पत्थलगढ़ी आंदोलन के समर्थकों ने अगवा कर लिया था । बता दें कि कई दिनों सेखूंटी प्रशासन अगवा हुए सुरक्षाकर्मियों को मुक्त कराने की कोशिश में लगा था । खुद आईजी नवीन कुमार सिंह भी घाघरा गांव पहुंच गए थे लेकिन सफल नहीं हो सके थे । गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प के बाद करीब दो सौ समर्थकों ने अनिगड़ा गांव पहुंच सांसद करिया मुंडा के तीन सुरक्षाकर्मियों को अगवा कर लिया ।उन्हें घाघरा ले जाया गया और ग्रामसभा में बंधक बनाकर रखा गया ।पत्थलगड़ी समर्थकों की मांग है कि राष्ट्रपति, राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट के जज ग्रामसभा में आकर पत्थलगड़ी पर बहस करें, उसके बाद अपहृत जवानों को छोड़ा जाएगा ।
झारखंड पुलिस को मिली कामयाबी , तीनो अपहृत सुरक्षा कर्मियों को पत्थल गढ़ी समर्थकों से कराया मुक्त
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 29, 2018
Rating: 5