Home
/
Unlabelled
/
डॉक्टर से आतंकी बने युवक के मांबाप ने हिजबुल से लगाई गुहार - लौटा दो मेरा बेटा वो है बीमार
डॉक्टर से आतंकी बने युवक के मांबाप ने हिजबुल से लगाई गुहार - लौटा दो मेरा बेटा वो है बीमार
डॉक्टर बना आतंकी तो मां-बाप ने हिज्बुल से लगाई गुहार- लौटा दो हमारा 'बीमार' बेटा
- अनंतनाग 29 जून 2018 ।।
कश्मीर में स्थानीय नागरिक भटक कर नफरत और आतंकवाद का रास्ते पर चले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अनंतनाग से आया है. यहां एक बुजुर्ग मां-बाप ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से अपना 'डॉक्टर बेटा' लौटाने की गुहार लगाई है.
वेबसाइट 'कश्मीर डायल' ने अनंतनाग के रहने वाले बुजुर्ग सादिक और उनकी पत्नी का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सादिक अपने बेटे बुरहान की तबीयत खराब होने की दुहाई दे रहे हैं और आतंकियों से उसे वापस लौटाने की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि बुरहान फिजियोथैरेपिस्ट है. उसने फिजियोथैरेपी में बैचलर डिग्री ली है.
वेबसाइट 'कश्मीर डायल' ने अनंतनाग के रहने वाले बुजुर्ग सादिक और उनकी पत्नी का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सादिक अपने बेटे बुरहान की तबीयत खराब होने की दुहाई दे रहे हैं और आतंकियों से उसे वापस लौटाने की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि बुरहान फिजियोथैरेपिस्ट है. उसने फिजियोथैरेपी में बैचलर डिग्री ली है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सादिक का कहना है कि उनका बेटा डॉ. बुरहान अहमद गनी दो दिनों से लापता है. बुधवार सोशल मीडिया पर उनके बेटे की फोटो वायरल हुई. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जानकारी दी गई थी कि बुरहान ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वॉइन किया है. तस्वीर देखते हुए बुरहान के मां-बाप बेचैन हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी किया, जिसमें दोनों आतंकियों ने अपना बेटा लौटा देने की गुहार लगा रहे हैं ।
बीमार है बुरहान
बुरहान के पिता सादिक का कहना है कि उनके बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उसे न्यूरो की दिक्कत है. ऐसे में एक वक्त भी दवा छोड़ना उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.
सादिक ने आतंकियों से अपने बेटे को घर वापस भेजने की अपील की है ।
आतंकियों की ड्रेस में फोटो हुई थी वायरल
बता दें कि अनंतनाग के इस्लामाबाद कस्बे के रहने वाले बुरहान अहमद की बुधवार को एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में वो हिज्बुल मुजाहिद्दीन की ड्रेस पहने और एके47 लिए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वो इस कस्बे से आतंकी संगठन में शामिल होने वाला पहला शख्स है ।
बीमार है बुरहान
बुरहान के पिता सादिक का कहना है कि उनके बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उसे न्यूरो की दिक्कत है. ऐसे में एक वक्त भी दवा छोड़ना उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.
सादिक ने आतंकियों से अपने बेटे को घर वापस भेजने की अपील की है ।
आतंकियों की ड्रेस में फोटो हुई थी वायरल
बता दें कि अनंतनाग के इस्लामाबाद कस्बे के रहने वाले बुरहान अहमद की बुधवार को एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में वो हिज्बुल मुजाहिद्दीन की ड्रेस पहने और एके47 लिए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वो इस कस्बे से आतंकी संगठन में शामिल होने वाला पहला शख्स है ।
डॉक्टर से आतंकी बने युवक के मांबाप ने हिजबुल से लगाई गुहार - लौटा दो मेरा बेटा वो है बीमार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 29, 2018
Rating: 5