बलिया :- सांसद भरत सिंह ने किया बलिया शहर में एलइडी लाइट लगाने का शुभारंभ
बलिया 18 जून 2018 ।।
भारत सरकार का उपक्रम योजना के अन्तर्गत इइ एस एल एनर्जी लिमेटेड कम्पनी के द्वारा बलिया नगर पालिका मे बदले जाने वाली एल ई लाइट के कार्य का शुभारम्भ सांसद भरत सिहं ने नारियल फोड़ कर किया सांसद भरत सिहं ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की इस योजना से बलिया नगर दुधिया रोशनी मे सारोवोर होगा जिसे उजाला के साथ ही बिजली की खपत भी कम होगी यह एक ऐतिहासिक कार्य है हमारी सरकार ने उर्जा के क्षेत्र मे बहुत ही सराहनीय कार्य किए है सौभाग्य योजना से फिरी मे विधुत कनेक्शन लगाया जा रहा है हर घर का विधुतीकरण सरकार की प्राथमिकता है नगर पालिका परिषद के ई ओ दिनेश विशवकर्मा ने बताया की बलिया नगर मे 3190 लाइट को बदल कर एल इ डी लाइट लगाया जायगा साथ इसेके अलावा जिस स्थान पर लाइट की आवशयका होगी वहाॅ पर भी लाइट लगाने पर हमारा विशेष ध्यान है इस अवसर पर मुख्य रूप से-भाजयूमो जिलाध्यक्ष अरूण सिहं बन्टू ,सभासदगण विनोद सिहं,सुमित मिश्रा गोलू,उमेश जी,पल्लू जायसवाल,प्रशांत सिहं,कमलेश सिहं,प्रमोद चौरसिया,शैलेश पाण्डे,मनोज कुशवाहा,धर्मेन्द्र सिहं,अजय,अनिल पाण्डे,दीपक शर्मा,आदेश, प्रमुख रहे
भारत सरकार का उपक्रम योजना के अन्तर्गत इइ एस एल एनर्जी लिमेटेड कम्पनी के द्वारा बलिया नगर पालिका मे बदले जाने वाली एल ई लाइट के कार्य का शुभारम्भ सांसद भरत सिहं ने नारियल फोड़ कर किया सांसद भरत सिहं ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की इस योजना से बलिया नगर दुधिया रोशनी मे सारोवोर होगा जिसे उजाला के साथ ही बिजली की खपत भी कम होगी यह एक ऐतिहासिक कार्य है हमारी सरकार ने उर्जा के क्षेत्र मे बहुत ही सराहनीय कार्य किए है सौभाग्य योजना से फिरी मे विधुत कनेक्शन लगाया जा रहा है हर घर का विधुतीकरण सरकार की प्राथमिकता है नगर पालिका परिषद के ई ओ दिनेश विशवकर्मा ने बताया की बलिया नगर मे 3190 लाइट को बदल कर एल इ डी लाइट लगाया जायगा साथ इसेके अलावा जिस स्थान पर लाइट की आवशयका होगी वहाॅ पर भी लाइट लगाने पर हमारा विशेष ध्यान है इस अवसर पर मुख्य रूप से-भाजयूमो जिलाध्यक्ष अरूण सिहं बन्टू ,सभासदगण विनोद सिहं,सुमित मिश्रा गोलू,उमेश जी,पल्लू जायसवाल,प्रशांत सिहं,कमलेश सिहं,प्रमोद चौरसिया,शैलेश पाण्डे,मनोज कुशवाहा,धर्मेन्द्र सिहं,अजय,अनिल पाण्डे,दीपक शर्मा,आदेश, प्रमुख रहे