जबरन आप नेताओ को हटाने की तैयारी , एलजी हाउस पहुंची चार एम्बुलेंस
नई दिल्ली 15 जून 2018 ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर (LG हाउस) में धरने का शुक्रवार को पांचवा दिन है. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं का आरोप है कि उन्हें जबरन एलजी हाउस से हटाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एलजी हाउस में चार एंबुलेंस भी बुलाई गई है.।सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी हाउस में एंबुलेंस बुलाने पर आपत्ति जाहिर की है. सीएम का कहना है कि अनशन पर बैठे उनके मंत्री पूरी तरह फिट हैं, फिर उन्हें जबरन हटाने की तैयारी क्यों की जा रही है?।केजरीवाल ने कहा, 'अगर रविवार तक उनकी मांगों पर कोई जवाब नहीं मिलता है, तो दरवाजे-दरवाजे जाएं और 10 लाख परिवारों के साइन लेकर आएं. हम उसे प्रधानमंत्री को फॉरवर्ड करेंगे. वह मेरी मांगों पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इसलिए अब दिल्ली की जनता उनसे पूछेगी.'।बता दें कि आईएस अधिकारियों की कथित हड़ताल को खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा खोल दिया है. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आप के कई नेता और मंत्री 11 जून से एलजी हाउस में धरना दे रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर दबाव डालने के लिए ये दोनों अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों की एक टीम गुरुवार को डिप्टी सीएम सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की जांच के लिए एलजी हाउस पहुंची थी.।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने एक विडियो जारी किया. इसमें मनीष सिसोदिया कह रहे हैं, 'मैं और सत्येंद्र जैन दिल्ली के बेहतरी के लिए तपस्या कर रहे हैं, अगर एलजी ने जबरन अनशन तुड़वाने की कोशिश की तो हम पानी भी त्याग देंगे.'।बता दें कि केजरीवाल ने मामले पर हस्तक्षेप करने के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि अगर उनकी बैठकों में अधिकारी नहीं आयें, तो क्या वे एक दिन भी सरकार चला पाएंगे? तो फिर आपने दिल्ली में अधिकारियों के हड़ताल की इजाजत क्यों दी? दिल्ली के लोगों को परेशान करना अच्छा नहीं है."। केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी में हड़ताल को खत्म करने में उनकी दखल की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल इस गतिरोध को दूर करने के लिये ‘‘ कुछ नहीं ’’ कर रहे हैं.
एलजी हाउस में 4 एंबुलेंस बुलाई गई हैं.
जबरन आप नेताओ को हटाने की तैयारी , एलजी हाउस पहुंची चार एम्बुलेंस
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 15, 2018
Rating: 5