कुलदीपक पाठक
देवरिया । देवरिया के नेहरु नगर के निकट मालगोदाम पर एक युवक कि लाश मिली है जिसका सर धङ से अलग कुछ दूर पर पड़ा मिला है ।
मृतक की अब तक पहचान नही हो पायी है । मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पहुंच गयी है । आलाधिकारी गहनता से जांच कर रहे है । लाश को पीएम हाउस भेजने की तैयारी चल रही है ।