खुलासा :- स्नाइपर्स से जवानों पर हमला कर रहा है पाक
भारतीय जवानों पर स्नाइपर्स से हमला कर रहा पाकिस्तान, जम्मू के इन 6 इलाकों में है सक्रिय
अमित पांडेय
नई दिल्ली 22 जून 2018 ।।
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्नाइपर्स के जरिए भारतीय जवानों को निशाना बना रहा है. इस साल 11 जवान जो शहीद हुए हैं. उनमें से आठ जवान स्नाइपर्स का निशाना बने हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू से लगती पाकिस्तान सीमा के पास पड़ोसी देश ने करीब 200 स्नाइपर्स तैनात किए हैं. करीब एक दर्जन लोकेशन के पास इनकी तैनाती की गई है. पाकिस्तान ने जम्मू के चमलियाल, चकफगवाड़ी, जब्बोवाल, मांगूचक, चिलियार, बाकड़कोर इलाके में स्नाइपर बैठा रखे हैं.
सूत्रों ने यह भी बताया कि स्नाइपर्स घात लगाकर हमला करते हैं और बंदूक के अलावा धारदार हथियार का इस्तेमाल करते हैं. ये सिर्फ रात को ही एक्टिव होते हैं और शरीर के किसी एक नाजुक हिस्से को निशाना बनाते हैं. भारतीय सुरक्षाबल जब घायल जवान को लेने जाते हैं, तब वे भी इन स्नाइपर्स का निशाना बन जाते हैं. भारत के 40 में से 30 घायल जवान भी स्नाइपर्स का निशाना बने हैं ।ताजा मामला पिछले दिनों शहीद हुए बीएसएफ के चार जवानों का है. इनमें से पहले एक जवान को स्नाइपर ने निशाना बनाया. फिर जब बाकी के जवान उसकी सहायता करने गए थे, तब उन पर हमला किया गया.
सूत्रों ने यह भी बताया कि स्नाइपर्स घात लगाकर हमला करते हैं और बंदूक के अलावा धारदार हथियार का इस्तेमाल करते हैं. ये सिर्फ रात को ही एक्टिव होते हैं और शरीर के किसी एक नाजुक हिस्से को निशाना बनाते हैं. भारतीय सुरक्षाबल जब घायल जवान को लेने जाते हैं, तब वे भी इन स्नाइपर्स का निशाना बन जाते हैं. भारत के 40 में से 30 घायल जवान भी स्नाइपर्स का निशाना बने हैं ।ताजा मामला पिछले दिनों शहीद हुए बीएसएफ के चार जवानों का है. इनमें से पहले एक जवान को स्नाइपर ने निशाना बनाया. फिर जब बाकी के जवान उसकी सहायता करने गए थे, तब उन पर हमला किया गया.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी स्नाइपर भारतीय क्षेत्र में आकर हमला करते हैं. इसमें उन्हें रेगुलर फोर्स का साथ भी मिलता है. इस साल जितने जवान शहीद हुए हैं, उनमें से ज्यादातर के सिर पर चोट लगी. लगभग सभी शहीद जवानों को सिर पर एक तय जगह पर गोली लगी थी.
खुफिया सूत्रों ने बताया कि रमजान के महीने के दौरान सुरक्षाबलों के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन रोक देने के फैसले के बाद ऐसे हमले ज्यादा हुए हैं. बीएसएफ को सीमा पर रहने वाले लोगों से बात करने से रोकने को पाकिस्तान ने गोलीबारी की. इस दौरान लगातार पाकिस्तान की यही कोशिश थी कि किसी तरीके से घुसपैठ होती रहे.
भारत ने भी अलग-अलग सुरक्षाबलों में स्नाइपर्स जैसी फोर्स के गठन की शुरुआत कर दी है. इस फोर्स के जवान स्नाइपर्स पर जवाबी कार्रवाई करेंगे.
खुफिया सूत्रों ने बताया कि रमजान के महीने के दौरान सुरक्षाबलों के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन रोक देने के फैसले के बाद ऐसे हमले ज्यादा हुए हैं. बीएसएफ को सीमा पर रहने वाले लोगों से बात करने से रोकने को पाकिस्तान ने गोलीबारी की. इस दौरान लगातार पाकिस्तान की यही कोशिश थी कि किसी तरीके से घुसपैठ होती रहे.
भारत ने भी अलग-अलग सुरक्षाबलों में स्नाइपर्स जैसी फोर्स के गठन की शुरुआत कर दी है. इस फोर्स के जवान स्नाइपर्स पर जवाबी कार्रवाई करेंगे.
खुलासा :- स्नाइपर्स से जवानों पर हमला कर रहा है पाक
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 22, 2018
Rating: 5