ट्रंप ने भारत को लेकर मारा ताना, कहा- सबने हमें गुल्लक समझ रखा है
कनाडा ।
कनाडा में आयोजित G-7 समिट से ट्रंप बेहद तल्खी के साथ रुखसत हुए. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ 'नाइंसाफी करने वाले देशों' के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी दी.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में आयोजित G-7 समिट से ट्रंप बेहद तल्खी के साथ रुखसत हुए. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ 'नाइंसाफी करने वाले देशों' के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा, 'यह बस जी-7 ही नहीं है. मेरा मतलब है कि हमारे सामने भारत है, जहां कुछ चीज़ों पर 100 फीसदी आयात शुल्क है. पूरे सौ फीसदी... और हम कुछ नहीं बदलते. हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.'।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकते. हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, हम सभी देशों से बात कर रहे हैं. और यह रुक जाएगा या फिर हम उनके साथ कारोबार बंद कर देंगे. और यही सबसे फायदेमंद जवाब होगा.'
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में हार्ले-डेविडसन पर भारत में 100% आयात शुल्क लगाए जाने की आलोचना की थी और अमेरिकी में आयात होने वाले 'हजारों-हजार' भारतीय मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी.