Breaking News

बीजेपी पीडीपी गठबंधन में बढ़ी तल्खी :- महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद बीजेपी ने राज्य के सभी मंत्रियों को किया दिल्ली तलब

PDP से गठबंधन में पड़ती गांठ के बीच बीजेपी ने दिल्ली बुलाए अपने मंत्री

    नई दिल्ली 19 जून 2018 ।।
    कश्मीर घाटी में एकतरफा संघर्षविराम की मियाद रमजान से आगे न बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद वहां सत्ता की साझेदार बीजेपी ने अपने राज्य के अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है.

    जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना सहित दूसरे कैबिनेट मंत्री मंगलवार और बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राज्य के प्रभारी व पार्टी महासचिव राम माधव से मुलाकात करेंगे. इस बीच अमित शाह भी 23 जून को जम्मू दौरे पर जाने वाले हैं ।
      सूत्रों के मुताबिक, सीजफायर के मुद्दे को लेकर सत्ताधारी पीडीपी और बीजेपी के बीच बढ़ती तल्खी के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. दरअसल मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती चाहती थी कि राज्य में यह एकतरफा सीजफायर आगे भी जारी रहे, हालांकि केंद्र ने मौजूदा हालात को देखते हुए इसके खिलाफ फैसला किया. उधर सत्ताधारी पीडीपी ने इस फैसले पर खेद जताते हुए कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा लिए गए फैसले से पार्टी खुश नहीं है ।


      केंद्र सरकार ने रमजान के महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियानों पर लगाई गई रोक को खत्म करने का ऐलान करते हुए सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे 'सभी जरूरी कार्रवाई' करें जिससे आतंकवादियों को हमले और हिंसा करने से रोका जाए.

      केंद्र सरकार ने 17 मई को निर्णय लिया था कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाएंगे. सरकार ने कहा था कि राज्य के शांतिप्रिय लोगों के हित में यह फैसला किया गया था, ताकि रमजान के महीने में उन्हें अच्छा माहौल मिले.

      गृह मंत्री ने कहा, 'इस दौरान सुरक्षाबलों ने उदाहरणीय संयम बरता, जबकि आतंकवादियों ने नागरिकों और सुरक्षाबलों पर अपने हमले जारी रखे, जिसमें कई लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए.'

      अधिकारियों के मुताबिक, इस साल 17 अप्रैल और 17 मई के बीच आतंकवाद की 18 घटनाएं हुई हैं और अभियान पर रोक के दौरान यह आंकड़ा 50 के ऊपर चला गया. उन्होंने कहा कि अभियान पर रोक के दौरान आतंकवादियों ने एक सैनिक की हत्या कर दी, उदारवादी रवैया अपनाने वाले आम नागरिकों पर हमले किए और आखिरकार जानेमाने पत्रकार शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी जो शांति की एक सशक्त आवाज थे.

      केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में गठबंधन सरकार चला रही पीडीपी और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती दिखी और सूत्रों के मुताबिक, इसी के मद्देनजर राज्य के हालात पर चर्चा के लिए बीजेपी आलाकमान ने राज्य के सभी मंत्रियों के दिल्ली तलब किया है ।