Breaking News

बलिया :- सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय के वित्तीय पावर को दिशा की बैठक में किया गया सीज

 दिशा की बैठक में सर्वसम्मति से सीएमओ बलिया के वित्तीय पावर सीज
आशा बहुओ की ट्रेनिग दिलाये बिना ही भुगतान 
सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने उठाया था मामला
बलिया ।

         दिशा की समीक्षा बैठक में आज जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों की जम कर क्लास लगायी । सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बैठक में आशा बहुओ की ट्रेनिंग दिलाये ही 50 लाख रुपये के भुगतान का मुद्दा उठाया । श्री शुक्ल का कहना था कि बिना ट्रेनिंग दिये कैसे भुगतान हो गया । इसके उत्तर में डीसीपीएम अजय पांडेय ने खड़े होकर कहा कि मान्यवर भुगतान की जो राशि आप बता रहे है वह गलत है । 50 लाख नही लगभग पांच लाख का ही भुगतान हुआ है । अजय पांडेय के इतना कहते है सदर विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि चलो मान लेते है पांच लाख का ही भुगतान हुआ है तो मुझे सीएमओ बलिया बताये कि कैसे बिना ट्रेनिंग के भुगतान कर दिये । यह सीधा सीधा गबन का मामला है । इसके बाद तो सांसद भरत सिंह , राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर , विधायक सुरेंद्र सिंह ने सीएमओ पर सीधा हमला बोल दिया । उपस्थित एक भी ऐसा जनप्रतिनिधि नही था जो सीएमओ के पक्ष में आवाज उठाता । डीसीपीएम अजय पांडेय वही है जिनका स्थानांतरण डीपीएम , डैम के साथ एनआरएचएम के भुगतान विवाद में हुई मारपीट में हुआ था । सीएमओ के चहेते होने के कारण कुछ दिन बाद ही इनका स्थानांतरण बलिया पुनः हो गया । गबन की बात प्रकाश में आने पर दिशा की बैठक में जन प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय के वित्तीय अधिकार को सीज करके जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी बलिया को दे दिया । आज से सीएमओ बलिया किसी भी तरह के भुगतान बिना जिलाधिकारी के अनुमति के नही कर पाएंगे । बता दे कि दिशा की बैठक में सर्व सम्मति से पास किये गये प्रस्ताव को दिशा के अतिरिक्त अन्य कोई नही बदल सकता है । एक भी सदस्य ने अगर विरोध किया होता तो यह कार्यवाही नही होती । लोगो मे चर्चा है कि सीएमओ के लिये सॉफ्ट कार्नर रखने वाले जन प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति आज सीएमओ पर भारी पड़ गयी ।
बैठक में सांसद भरत सिंह, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर व सकलदीप राजभर, सांसद घोषी हरिनारायण राजभर, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, सुरेंद्र सिंह के अलावा सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, डीएसटीओ बब्बन मौर्य आदि अधिकारी मौजूद थे।