Breaking News

बलिया :- शौचालय निर्माण में फिसड्डी रैंकिंग से निकलने के लिये डीएम का अभिनव प्रयास , दीवारों पर वाल पेंटिंग कराकर जन जागरण का करेंगे प्रयास

डीएम की पहल : ओडीएफ अभियान में चित्रकारों को मिलेगा रोजगार

सभी ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से होने वाली हानि व शौचालयों के महत्व को बताने के लिए होगी वॉल पेंटिंग

बलिया 24 जून 2018
: कम्प्यूटर और आफसेट प्रेस के आ जाने से जनपद भर के चित्रकारों और पेंटरों के सामने जो आर्थिक संकट आ गया है उसमें जिलाधिकारी बलिया की पहल से राहत मिलने जा रही है ।डीएम ने जनपद को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये और इसके लिये जनजागरूकता पैदा करने के लिये दीवारों पर वाल पेंटिंग कराने का निर्णय लिया है । बता दे कि बलिया जनपद शौचालय निर्माण में प्रदेश में फिसड्डी जिलों के साथ है । ऐसे में डीएम बलिया ने रैंकिंग बढ़ाने के लिये अच्छा निर्णय किया है । जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बार उन्होंने एक अलग पहल की है, जिसमें चित्रकारों के माध्यम से गांवों में वॉल पेंटिंग कराकर खुले में शौच से होने वाली हानि एवं शौचालयों के महत्व को बताया जाएगा। ऐसे में  चित्रकारों को स्थानीय स्तर पर सीधे रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। इसके इच्छुक चित्रकार 26 व 27 जून को सुबह 8 से 9 बजे के बीच विकास भवन स्थित पंचायती राज कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से होने वाली हानि एवं शौचालयों के महत्व की जानकारी देने से जुड़े चित्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिले के किसी भी क्षेत्र में निवास करने वाले चित्रकार भाग ले सकते हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिले के ऐसे चित्रकार, जो दीवारों पर चिन्हांकन का कार्य करने के इच्छुक हैं, वह 26 व 27 जून को सुबह 8 से 9 के बीच विकास भवन स्थित पंचायती राज कार्यालय में संपर्क करें। चित्रकारों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर भी इसे कहा जा रहा है