नही सुधरे सीएचसी नरही के हालात , प्रभारी समेत एक भी स्थायी डॉक्टर्स नही उपस्थित
संविदा चिकित्सक डॉ अभिषेक राय और डॉ रीना पांडेय ही मौजूद
नरही (बलिया)। प्रदेश सरकार चाहे लाख कड़ाई का फरमान जारी करे ,लेकिन सीएचसी नरही बलिया के स्थायी चिकित्सको पर कोई असर होने वाला नही है । यहां तैनात प्रभारी समेत सभी स्थायी चिकित्सक अस्पताल कम अपने नर्सिंग होम्स पर ज्यादे रहते है । यह आलम तब है जब इसी क्षेत्र के विधायक श्री उपेंद्र तिवारी सरकार में मंत्री है । मंत्री जी कई बार इस अस्पताल का दौरा कर के सख्त हिदायत भी दे चुके है । आज सोमवार को बलिया एक्सप्रेस ने जब जांच की तो पता चला कि प्रभारी डॉ आनन्द कुमार , डॉ ब्रज कुमार , डॉ वीएन मंडल , डॉ जयंत कुमार और डॉ मेघा राय अनुपस्थित थे जबकि संविदा चिकित्सको में डॉ अभिषेक राय और रीना पांडेय उपस्थित थे । लोगो ने बताया कि प्रभारी डॉ आनन्द तो दो चार हफ़्तों में एकाध दिन दिखाई पड़ जाते है । डॉ मंडल रहते है परंतु आज नही है । डॉ जयंत कुमार और मेघा राय बक्सर बिहार के रहने वाले हैं जहाँ इनका नर्सिंग होम है । इस कारण ये लोग रात में ड्यूटी करके दिन में अपना नर्सिंग होम चलाते है । डॉ आनन्द और डॉ पंकज का पटना में नर्सिंग होम है तो डॉ ब्रज कुमार का आरा में । ऐसे में नरही क्षेत्र के लोगो को मजबूरी में बलिया जाना पड़ता है जिससे पैसे के अलावा समय का भी नुकसान होता है । कभी कभी तो समय से उपचार न मिलने से बलिया जाते जाते मरीज मर जाते है । जिलाधिकारी बलिया से भी इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन पता नही किन कारणों से प्रशासन इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाई करने से हिचक रहा है । वही मंत्री जी की भी चुप्पी जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है ।