Breaking News

फरीदाबाद में गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ी को हटवाने वाले पुलिसकर्मी को रौंदा


फरीदाबाद ।
फरीदाबाद में बस अड्डा चौक पर गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ी हटवाने से नाराज चालक ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया.इससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस पीसीआर ने आरोपी चालक का पीछा करके उसे पकड़ लिया. पुलिस ने इसको लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार देर शाम बस अड्डा चौक पर पुलिसकर्मी कृष्ण यातायात को नियंत्रित कर रहा था. तभी आगरा की तरफ से आयी एक गाड़ी चौक पर गलत दिशा में खड़ी हो गई. इसके यातायात बाधित हो रहा था. पुलिसकर्मी ने वाहन चालक से वाहन वहां से हटाने के लिए कहा. इस पर वाहन में बैठे युवक ने वाहन हटाने से मना कर दिया. दोनों के बीच बहस हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इससे नाराज होकर चालक ने गाड़ी तेज गति से चलाकर पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद पीसीआर से आरोपी गाड़ी चालक का पीछा किया गया और उसे करीब एक किलामीटर दूर पकड़ लिया. आरोपी चालक की पहचान घाघोट निवासी असलम के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी चालक सहित एक युवती के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है ।इस बीच एक अन्य घटना में सेक्टर-24 में कैंटर ने सड़क पार कर रही पांच साल की एक बच्ची को कुचल दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चालक कैंटर मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. प्रवक्ता ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.