Breaking News

सुखपुरा बलिया :- गरीब की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग , सारा सामान हुआ जलकर खाक

सुखपुरा बलिया 23 जून 2018 ।।
सुखपुरा थानाक्षेत्र के बोड़िया में शुक्रवार की रात राधेश्याम पुत्र स्व.गंगा किशन राजभर के आवासीय झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों रुपए के सामान जलकर राख हो गए अग्निकांड मे एक बकरी भी बुरी तरह झुलस गई ।गर्मी के कारण परिवार के सदस्य बाहर सो रहे थे इसी बीच आधी रात के करीब झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी तब तक परिजन और गांव के लोग इकट्ठे होकर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया ।काफी देर बाद आग तो बुझ गई लेकिन झोपड़ी में रखा सामान जिसमें गेहूं, चावल,  आटा, गद्दा,  रजाई, तोसक,  चारपाई और दैनिक उपयोग में आने वाले सारे सामान जलकर राख हो गए। आग बुझाने के क्रम में ही झोपड़ी में बंधी बकरी को लोगों ने बाहर निकाला तब तक आधे से अधिक बकरी जल गई थी ।इसकी सूचना शनिवार की सुबह इलाकाई लेखपाल अवधेश पाल व थाना सुखपुरा को दी गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने मौका मुआयना किया और इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी ।इस बीच प्रधान प्रतिनिधि छबीला यादव ने पीड़ित परिवार को एक हफ्ते के लिए राशन व पहनने के लिये वस्त्र प्रदान किया।