अपनी ही पार्टी की खिलाफत कर रहे भाजपा के ये सांसद और विधायक
बलिया(ब्यूरो)। संसदीय क्षेत्र में कुछ ट्रेनों के ठहराव की मांग नहीं माने जाने पर सलेमपुर से बीजेपी के सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने अगले महीने सम्भावित मानसून सत्र के दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करने का ऐलान किया है। कुशवाहा का कहना है कि उनके संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के रेलवे स्टेशन पर अधिक से अधिक ट्रेनों का आवागमन हो और क्षेत्रीय जनता को आसानी से यात्रा करने की सुविधाएं मिल सकें। इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल को कई बार चिट्ठी भी लिख चुके हैं। संसद के हाल में गुजरे सत्र की समाप्ति के समय पर रेल मंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में भी कुशवाहा ने इस मामले को उठाया था, उस दौरान भी कोई नतीजा नहीं निकला पाया था। सांसद कुशवाहा का मानना है कि आम जनता के बीच बीजेपी की तो किरकिरी हो ही रही है इसके साथ-साथ कुशवाहा की खुद की छवि भी धूमिल हो रही है और क्षेत्र के लोगों में नाराजगी भी देखी जा सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी सूबे की योगी सरकार के खिलाफ पांच जून को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। विधायक ने बैरिया की तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया है।