Breaking News

रसड़ा बलिया :- चचेरे भाई ने फेसबुक पर डाली अश्लील फोटो , छात्रा ने लोकलाज के डर से लगाई फांसी


रिपोर्टर राणा प्रताप सिंह
रसड़ा बलिया 23 जून 2018 -रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के मंदा गांव में बी.ए की छात्रा के फाँसी लगा कर आत्महत्या करने की खबर है ।  मृतक छात्रा के परिजनों ने मृतक छात्रा के चचेरे भाई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके द्वारा छात्रा की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने से लोक लाज के डर से छात्रा ने आत्महत्या की है ।यह भी आरोप लगाया कि छात्रा ने अपने चाचा के लड़के की अश्लील आदतों से तंग और परेशान थी । लड़के की दबंगई और छेड़छाड़ करने की शिकायत शुक्रवार को ही छात्रा के परिजनों द्वारा रसड़ा कोतवाली में दिये जाने की बात कही जा रही है । पुलिस पर आरोप लगाया कि दबंग शोहदे पर अगर रसड़ा पुलिस कार्यवाई की होती तो मेरी बेटी आज जिंदा होती । वैसे चचेरे भाई द्वारा इस तरह के कृत्य से रिश्ता कलंकित और शर्मसार हुआ है ।