Breaking News

फर्रुखाबाद :- जमीनी विवाद में भाई ने ली भाई की जान

जमीन विवाद में भाई ने ही की भाई की हत्या
फर्रुखाबाद 16 जून 2018 ।।
फर्रुखाबाद में एक जमीनी विवाद के चलते एक ग्रामीण के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी मौत हाे गई । मृतक की पत्नी ने मामले में पुलिस को शिकायत दी है । पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है । हत्या का आरोप मृतक के भाई और उसकी पत्नी पर लगाया गया है ।

ग्राम कोलासोता हरपालपुर निवासी 42 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामबक्श के परिवारी चाचा रामबरन पुत्र गंगाराम अपने घर की दीवार बना रहे थे। राजकुमार के पुत्र सुमित ने बताया कि रामबरन की दीवार उसकी जगह में बन रही थी जिस पर पिता राजकुमार ने आपत्ति की थी।

इसके बाद परिवार में गाली-गलौज शुरू हो गया। धीरे-धीरे मुंह की लड़ाई लाठी डंडों तक पहुंच गई। रामबरन ने उसके पिता राजकुमार के साथ लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी रामदेवी ने पुलिस को आरोपी रामबरन व उसकी पत्नी गुड्डी देवी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।