Breaking News

बलिदान नही बंगले को पाने की लालसा है माया के आगे अखिलेश का घुटना टेकना :-मनीष शुक्ला

माया के सामने घुटना टेकना बलिदान नहीं, बंगला पाने की लालसा हैः भाजपा

लखनऊ उत्तर प्रदेश ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, समझौते के लिए मायावती के सामने घुटना टेकना बलिदान नहीं, बल्कि तरणताल वाला बंगला पाने की उनकी लालसा है. मनीष शुक्ला ने कहा कि भाजपा एक बार फिर 2019 में मोदी के नेतृत्व में 2014 से भी अधिक सीटों पर चुनाव जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी.। मनीष शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश के बीच होने वाले संभावित गठबंधन को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बीते 14 साल के उनके शासन को देखा है. हाल ही में अखिलेश यादव ने अपने सरकारी बंगले को छोड़ने से पहले उसका जो हाल किया, वह भी सबने देख लिया है इसलिए अखिलेश चाहे कितना भी जतन कर लें, यूपी में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महागठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. सत्ताधारी पार्टी ने कहा है कि अखिलेश सत्ता पाने के लिए चाहे जिसके आगे घुटने टेक दें, लेकिन अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है.

जनता ने देख लिया है अखिलेश का असली चेहरा
शुक्ला ने कहा कि अखिलेश की हताशा इस बयान में भी दिखती है कि जब वे कहते हैं कि, बंगला की वास्तविकता दिखाने वाले अधिकारी मेरे सामने कप-प्लेट उठाते थे. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव का असली चेहरा देख लिया है, जनता अब प्रदेश में बदहाली देने वाली सपा को फिर से सत्ता की चाबी नहीं सौंपेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा को हराने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. यदि सपा को गठबंधन में कम सीटें भी मिलेंगी तो भी वे गठबंधन करेंगे.