Breaking News

बोले दांती :-पीड़िता मेरी बेटी जैसी , जांच में दूंगा पूरा सहयोग

रेप के आरोपी दाती महाराज ने पीड़िता को दिया बेटी का दर्जा, कहा जांच में करेंगे पूरा सहयोग
नई दिल्ली ।
मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोप पर कहा है कि पीड़िता मेरी बेटी की तरह है। उन्होंने कहा है कि मैं ना तो भागा हूं और ना ही भागने वाला हूं। पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करूंगा। दाती महाराज ने यह भी कहा है कि मैं सोमवार तक अपने आश्रम की सभी बच्चियों को व्यवस्थित कर पुलिस के पास जाऊंगा।

दाती महाराज ने कहा, ‘’मुझे सचिन जैन ने पीड़िता के नाम पर बर्बाद करने की धमकी दी थी। पीड़िता साल 2008 में मेरे आश्रम में आई थी और मैंने उसे पहले बीसीए करवाया फिर जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भेजा। इतना ही नहीं पीड़िता को अजमेर में मैंने एमसीए भी करवाने भेजा था।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘’पीड़िता मेरी बेटी है और अप्रेल 2016 के बाद मेरा उससे या उसके परिवार से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। पीड़िता ने जिन तारीख़ों के बारे में लिखा है, उन तारीखों के बारे में मैं मेरा कार्यक्रम बनाने वाले लोगों से पूछूंगा।’’

जब दाती महाराज से पूछा गया कि आपके ऊपर संगीन आरोप लगे हैं। क्या आप अग्रिम ज़मानत या क़ानूनी मदद के लिए जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘’मेरे आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन में कोशिश करूंगा।’’ बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। दाती महाराज देश से भाग न जाए, इसके लिए लुक आउट सर्कुलर जारी करने की भी तैयारी हो रही है।