मुम्बई :-एयर इंडिया भवन जेएनपीटी को बेचने की तैयारी
मुंबई में एयर इंडिया भवन को JNPT को बेचने की तैयारी
- मुम्बई 27 जून 2018 ।।
सरकार एयर इंडिया के मुंबई स्थित एक प्रमुख बिल्डिंग को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को बेचने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पैसों की कमी से जूझ रही एयर इंडिया के लिए धन जुटाने के प्रयासों के तहत इस बारे में सोचा जा रहा है ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके बाद औपचारिकताएं तय करने के लिए एक अंतर मंत्रालयी समूह गठित किया गया है ।एयर इंडिया का 23 मंजिला भवन मुंबई के नरीमन प्वाइंट इलाके में है. ये किसी समय एयर इंडिया का मुख्यालय हुआ करता था. शहर के एक प्रमुख स्थल पर होने के कारण इस प्रॉपर्टी की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके बाद औपचारिकताएं तय करने के लिए एक अंतर मंत्रालयी समूह गठित किया गया है ।एयर इंडिया का 23 मंजिला भवन मुंबई के नरीमन प्वाइंट इलाके में है. ये किसी समय एयर इंडिया का मुख्यालय हुआ करता था. शहर के एक प्रमुख स्थल पर होने के कारण इस प्रॉपर्टी की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है.
सूत्रों ने कहा कि भवन के मूल्यांकन के लिए एक समिति गठित की गई है जिसमें नागर विमानन व पोत परिवहन मंत्रालय के सचिव शामिल हैं. एयर इंडिया नागर विमानन मंत्रालय जबकि जेएनपीटी पोत परिवहन मंत्रालय के अधीन आती है.
अभी विचार यही है कि जेएनपीटी को बिक्री के बाद भी इस भवन का नाम ‘ एयर इंडिया भवन ’ ही रहेगा. प्रस्तावित सौदे की औपचारिकताओं पर अभी काम चल रहा है. एयर इंडिया को इस बारे में भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं आया ।
अभी विचार यही है कि जेएनपीटी को बिक्री के बाद भी इस भवन का नाम ‘ एयर इंडिया भवन ’ ही रहेगा. प्रस्तावित सौदे की औपचारिकताओं पर अभी काम चल रहा है. एयर इंडिया को इस बारे में भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं आया ।
मुम्बई :-एयर इंडिया भवन जेएनपीटी को बेचने की तैयारी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 27, 2018
Rating: 5