देवरिया में आक्रोश :- पाकिस्तानी गोलाबारी में देवरिया के जवान के शहीद होने पर पाकिस्तान का पुतला फूंका
ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनाइजेशन ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
देवरिया।बिते दिन अखनुर मे पाकिस्तान के तरफ से सीजफायर मे देवरिया जनपद के ग्राम बासपार के रहने वाले शहीद सत्यनारायन यादव शहीद हो गये थे। जिनको श्रद्धांजलि देकर ब्राइट फ्यूचर ऑर्गनिज़शन के युवा अनुयाइयों ने जुलूस कर शहर के सुबाष चौक पहुँचे जहाँ पाकिस्तान का पुतला । साथ ही माननीय राजनाथ सिंह से मांग करते हुए कहा कि
हमारे देश के सैनिक को खुली छुट दे जिससे हमारे सैनिक पाक को सबक सिखाने का काम कर सके।इस दौरान अध्यछ रोहित राय , ज्ञानेंद्र गुप्ता , विकाश चौहान , अनीश , राहुल राय , रवि यादव , रजनीश , शिवम , अमित , राजेश , अतुल आदि उपस्थित रहे।