बाइक ठेले में हुई टक्कर , बाइक सवार की मौत ठेला चालक गंभीर रूप से घायल
बलिया। रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित राघोपुर कमतौल गांव के समीप मंगलवार को सुबह लगभग 7-30बजे एक बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े ठेले से जा टकराईl इस घटना में जहां बाइक सवार युवक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वहीं दूसरी ओर ठेला चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार चन्द्रभान राम( 23) पुत्र रमेश राम निवासी दुर्गास्थान कासमबाद जिला गाजीपुर अपने बाईक से नगरा किसी विद्यालय पर परीक्षा निरीक्षण हेतु जा रहा था कि ज्यो ही कमतौल गांव के समीप पंहुचा की सन्तुल् बिगड़ गया और ठेला में जा टकरा गया और गिर गया गिरने से सिर में गहरी चोट आ गई जिससे पर ही मौत हो गए सुचना पा कर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मॉडम हेतु भेज दियाl
जानकारी के अनुसार चन्द्रभान राम( 23) पुत्र रमेश राम निवासी दुर्गास्थान कासमबाद जिला गाजीपुर अपने बाईक से नगरा किसी विद्यालय पर परीक्षा निरीक्षण हेतु जा रहा था कि ज्यो ही कमतौल गांव के समीप पंहुचा की सन्तुल् बिगड़ गया और ठेला में जा टकरा गया और गिर गया गिरने से सिर में गहरी चोट आ गई जिससे पर ही मौत हो गए सुचना पा कर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मॉडम हेतु भेज दियाl