Breaking News

नायडू ने राजनाथ सिंह को दिया जबाब :-खास समस्याओ के साथ भी स्पेशल है मेरा राज्य


'
नई दिल्ली 17 जून 2018 ।।

नीति आयोग की मीटिंग के दौरान रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच दिलचस्प वाकया हुआ. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 4मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्री रविवार को एक प्रजेंटेशन दे रहे थे. सभी के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित थी. नायडू अपने समय से 7 मिनट ज्यादा तक बोलते रहे. नायडू के दफ्तर के सूत्रों ने कहा कि जब राजनाथ सिंह ने आंध्र के सीएम को यह बताने की कोशिश की, तो उन्होंने कथित तौर पर कहा- 'मेरा राज्य खास समस्याओं के साथ भी विशेष है. मैं ज्यादा समय लूंगा.'

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद नायडू 20 मिनट तक बोले. नायडू ने अपनी सभी बड़ी मांगों को शामिल करते हुए 13 पन्ने का दस्तावेज बनाया था. नायडू ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा. इसी मीटिंग में नायडू को विशेष राज्य की मांग का समर्थन उस वक्त मिला, जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आंध्र सीएम की ओर से विशेष राज्य की मांग का समर्थन किया. नायडू ने पोलावरम परियोजना का भी मुद्दा उठाया और दावा किया कि अभी भी राज्य को केंद्र से 1,892 करोड़ रुपए मिलने बाकी है. नायडू ने 15 वें वित्त आयोग की शर्तों का भी विरोध किया.

नायडू को इस मुद्दे पर भी बनर्जी का समर्थन मिला. एमएस स्वामीनाथन की रिपोर्ट को अपनाने की मांग करने के साथ-साथ नायडू ने भूमि सुधार, सिंचाई, ऋण, बीमा, खाद्य सुरक्षा, रोजगार, कृषि उपज और सिफारिशों पर सिफारिशों को लागू करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की जरूरत पर बल दिया.